शनिवार, 18 मई 2024

लखनऊ :संदिग्ध परिस्थितियों में कृष्णा नगर से तीन वर्षीय मासूम हुआ लापता।।||Lucknow: Three-year-old innocent went missing from Krishna Nagar under suspicious circumstances.||

शेयर करें:
लखनऊ :
संदिग्ध परिस्थितियों में कृष्णा नगर से तीन वर्षीय मासूम हुआ लापता.।।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी बाराबिरवा से तीन वर्षीय मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया । काफी खोजबीन के बाद बेटे का कोई सुराग न लगने पर पीड़ित परिजनों ने कृष्णा नगर थाने में लिखित सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मासूम की तलाश में जुटी हुई है ।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार देते हुए बताया कि मूल रूप से जनपद उन्नाव के थाना पुरवा अंतर्गत तौरा मर्दन खेडा का रहने वाला जितेन्द्र हंसराज सड़क के मध्य बने डिवाइडर व फुटपाथ पर रहता है । बीती 16 मई की शाम करीब 6 बजे जितेंद्र बच्चे को फुटपाथ पर छोड़ कर सब्जी लेने मन्डी चला गया । सब्जी लेकर वापस आया तो उसका बच्चा मौके से गायब था । काफी खोजबीन के बाद बच्चे का कोई सुराग न मिलता देख पीड़ित पिता ने स्थानीय कृष्णानगर थाने में लिखित शिकायत दी । पीडित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस लापता मामूस की तलाश में जुटी है ।