लखनऊ :
सहारा ट्रेड सेंटर के व्यापारी हुए एकजुट,आदर्श व्यापार मंडल की ली सदस्यता।
दो टूक: लखनऊ के अयोध्या रोड स्थित ऑटोमोबाइल के प्रमुख मार्केट सहारा ट्रेड सेंटर के व्यापारियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल से जुड़ने का निर्णय लिया तथा सहारा ट्रेड सेंटर मार्केट में एक कार्यक्रम आयोजित कर 100 व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण की
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने व्यापारियों को सदस्यता दिलाई तथा सभी का आदर्श व्यापार मंडल परिवार में स्वागत किया
इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा सहारा ट्रेड सेंटर के सभी व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए आदर्श व्यापार मंडल कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगा तथा उनके मान सम्मान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगा उन्होंने इस अवसर पर सभी व्यापारियों से परिवार सहित 20 मई, को अनिवार्य रूप से मतदान करने की भी अपील की
सहारा ट्रेड सेंटर के वरिष्ठ व्यापारी नेता राजू जायसवाल ने बताया अगले सप्ताह नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा तथा व्यापारी सम्मेलन का आयोजन कर व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, संगठन के नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव ,उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, ट्रांस गोमती उपाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद रहे
संगठन की सदस्यता लेने वाले एवं कार्यकारिणी में पदाधिकारी के रूप में चयनित होने वाले पदाधिकारियों में राजू जायसवाल, मुकेश सिंह,संदीप द्विवेदी ,नीरज जायसवाल, ज्योति आदित्य सिंह ,गौरव सिंह, अरुण गुप्ता, सत्य प्रकाश सिंह ,मोहम्मद जफर ,जितेंद्र जायसवाल ,रवि गुप्ता, सूरज बिरवानी, मोहम्मद रजब खान, संदीप श्रीवास्तव, राकेश कुमार, अजय कुमार, मोहम्मद दाऊद सिद्दीकी, महेश जैसवाल, रवि सोनकर, अनुराग अवस्थी, वीरेंद्र राजपूत ,फरहान खान, अक्षय जैन, दिलीप कुमार ,रितेश श्रीवास्तव, कपिल श्रीवास्तव ,मोहम्मद सैफी, विश्व विजय सिंह, मलिक आदि शामिल थे
संजय गुप्ता