बुधवार, 29 मई 2024

लखनऊ :इस्तेमाल नहीं करने पर जलकर नहीं देंगे व्यापारी:संदीप बंसल।||Lucknow :Traders will not pay water tax if not used: Sandeep Bansal.||

शेयर करें:
लखनऊ :
इस्तेमाल नहीं करने पर जलकर नहीं देंगे व्यापारी:संदीप बंसल।
दो टूक : लखनऊ में सैकड़ो व्यापारियों को जल संस्थान द्वारा जारी किए जा रहे हजारों लाखों रुपए के जलकर के बकाया के नोटिसों से छुब्द नाराज व्यापारी बुधवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में लखनऊ जल संस्थान के महाप्रबंधक मनोज कुमार आर्य से मिलकर ज्ञापन सौपते हुए अपनी समस्या रखी।
विस्तार :  
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा की दुकान के आस-पास 100 मीटर के दायरे से निकलने वाली पाइप से भी यदि टैक्स देना पड़ेगा तो मिसाल हुई कि अगर घर के पास से बिजली की लाइन निकल रही है या छत के ऊपर से हवाई जहाज निकल रहा है तो उसका भी टैक्स देना पड़ेगा यह कानून कतई स्वीकार किए जाने योग्य नहीं है
महा प्रबंधक जल संस्थान मनोज कुमार आर्य ने सरकारी गजट उत्तर प्रदेश की विधि परिशिष्ट भाग चार खंड का की अधिसूचना संख्या 1742 ऑब्लिक 9.029357 2191 1 जनवरी 1994 तथा संख्या 1969 / 92 85 119 79 5 अक्टूबर 1985 की प्रति उनको भेंट करते हुए कहा की जल संस्थान का काम तो प्रदेश द्वारा दिए गए नियम कानून का पालन करना है इस संदर्भ में कोई भी निर्णय लेने के लिए नगर विकास विभाग ही सक्षम होगा। 
फिलहाल संदीप बंसल ने संपूर्ण व्यापारियों से कहा कि यदि आप जल इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो प्रतीक्षा करिए इस संदर्भ में अति शीघ्र प्रमुख सचिव से लेकर माननीय मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी और इस समस्या का समाधान कराया जाएगा महाप्रबंधक जल संस्थान से मिलने वाले प्रमुख व्यापारी नेताओं में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदेश के संगठन मंत्री जावेद बेग, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़,महामंत्री गौतम,दीपेश गुप्ता, संजय निधि अग्रवाल,आरके मिश्रा प्रमुख रूप से शामिल रहे।