लखनऊ :
सोशल मीडिया पर युवक को बंधक बनाने का वीडियो हुआ वायरल हरकत में आई पुलिस।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र एलडीए कॉलोनी के सेक्टर - आई में जेल से रिहा होकर अपने बेटे संग रह रही महिला ने अपने परिचित महिला पर बेटे को बंधक बनाने व वैश्यावृति में धकेलने का आरोप लगाते पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराई । मामला सोशल मीडिया पर वायरल होता देख हरकत में आए पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए आशियाना पुलिस को विधिक कार्यवाही के निर्देश दिए । उच्च अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुँच कर बंधक बच्चे को महिला आरोपी से मुक्त करा कर उसके मां के हवाले कर दिया ।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार आशियाना क्षेत्र मे रहने वाली एक महिला द्वारा अपने 12 वर्षीय बच्चे को बंधक बनाने का मामला शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हरकत में आए पुलिस अधिकारियो ने मामले का संज्ञान में लेते हुए आशियाना पुलिस को आवश्यक कार्यवाई के निर्देश दिए । आशियाना थाना के बंगला बाजार चौकी प्रभारी दीपक कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भिटौली क्रासिंग जानकीपुरम की रहने वाली शिकायतकर्ता महिला खुशबु यादव पत्नी रोहित यादव हत्या के आरोप में जिला कारागार लखनऊ में बंद थी । जहां उसकी मुलाकात देह व्यापार में लिप्त जालसाज महिला सफलता पाठक नामक एक महिला कैदी से हुई । जेल से रिहा होने के बाद सफलता पाठक ने लगभग ढाई माह पहले खुशबू यादव की मददगार बन उसको भी जमानत पर रिहा करा लिया । जेल से रिहा होने के बाद खुशबू यादव अपने 12 वर्षीय बेटे अंश के साथ एलडीए कॉलोनी सेक्टर - आई आशियाना स्थित सफलता पाठक के साथ ही रहने लगी । गुरुवार खुशबू यादव का पति उसे अपने साथ ले जाने के लिए सेक्टर - आई आया तो खुशबू यादव बिना कुछ बताए छुपते छिपाते सफलता पाठक के घर से भाग निकली जबकि उसका बेटा अंश सफलता के कैद में ही रह गया । बेटे को सफलता पाठक के कब्जे में देख खुशबू ने सफलता पाठक पर वैश्यावृति के धंधे में लिप्त करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम को दी । सूचना पर पहुंची कंट्रोल रूम व स्थानीय पुलिस ने खुशबू के बेटे को उसके हवाले कर सुपुर्दुगीनामा लिखवा लिया, वहीं सूचनाकर्ता महिला ने स्थानीय आशियाना पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी और अपने बच्चे को लेकर पति के साथ चली गई ।