रविवार, 12 मई 2024

लखनऊ : मातृ दिवस पर विजय हरि ट्रस्ट ने आयोजित किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैम्प।||Lucknow : Vijay Hari Trust organized a free health camp on Mother's Day.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
मातृ दिवस पर विजय हरि ट्रस्ट ने आयोजित किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैम्प।।
दो टूक : मातृ दिवस  के अवसर पर विजय हरि ट्रस्ट के तत्वावधान मे लखनऊ के वृन्दावन योजना सेक्टर लौगा खेड़ा मे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जहाँ शहरी ग्रामीणों स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
विस्तार:
विजय श्री हरि ट्रस्ट के अंकित जयसवाल ने मातृ दिवस पर अपनी माता जी को पुष्प माला पहनाकर केक काटकर आर्शीवाद प्राप्त किया,तथा अवध वृन्दावन डेवलपमेन्ट एसोशिएसन के अध्यक्ष एस ०के० द्विवेदी के द्वारा स्वास्थ शिविर का शुभारंम्भ किया गया।
विजय हरि ट्रस्ट के माध्यम से वेलसन मेडिसिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के मेडिकल टीम द्वारा रविवार रानी अहिल्याबाई होल्कर पब्लिक स्कूल लौंगा खेड़ा गॉव तेलीबाग में आयोजित किया गया,जिसमें शहर वासी तथा ग्रामवासी लोगो ने स्वास्थ्य परामर्श एवं हेल्थ चेकअप के बाद निशुल्क दवा का लाभ लिया। इस मौके पर विजय हरि ट्रस्ट के सभी मातृ शक्ति सदस्य गण विजय देवी ,सबा परवीन,अनीता सिंह, अनामिका कुमारी, सीमा सिंह,अनीता,बबिता, अनामिका और समाज सेवक
 प्रभात तिवारी शवकत अली, मोहम्मद शकील, तथा दो टूक मीडिया के सीनियर पत्रकार सहित, संम्भ्रान्त जन उपस्थित रहे।
वही स्थानीय बुजुर्गों ने स्वास्थ्य शिविर की सराहना करते हुए कहा कि समय समय स्वास्थ्य शिविर लगना चाहिए जिससे आस पास के उम्र दराज लोग अपना स्वास्थ्य चेकअप करा कर दवा लाभ ले सके।।
■ वक्त से इलाज नहीं होने से छोटी सी बीमारी नासूर बन जाती है।
दो टूक मीडिया के पत्रकार डी एस चौबे ने कहा हमारे समाज सम्भ्रांत लोगों सामने आकर गरीब मजबूर एवं असहाय लोगों के लिए कुछ अपना बहुमूल्य योगदान देना चाहिए। खास स्वास्थ्य क्षेत्र मे विशेषकर। शिविर के माध्यम से समय समय पर
  लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना चाहिए और लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सतर्क रहना चाहिए। क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का भी इलाज नहीं होने पर वही बीमारी गंभीर हो जाती है। पैसे के अभाव में लोग समय पर छोटी बीमारियों का जॉच और इलाज नहीं करा पाते है या अनदेखाकर देते है जिसके कारण आगे चलकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना एवं बदलते मौसम के अनुसार जागरूक रहना चाहिए।।