मंगलवार, 14 मई 2024

लखनऊ :निराला नगर मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,मतदान अनिवार्य की अपील।।||Lucknow: Voter awareness program organized in Nirala Nagar, appeal for compulsory voting.||

शेयर करें:
लखनऊ :
निराला नगर मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,मतदान अनिवार्य की अपील।।
दो टूक : मिशन मोदी अगेन पी एम के तत्वाधान में मंगलवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्लोबल पार्क होटल निराला नगर में हुआ।
 कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा हृदय सम्राट नीरज सिंह जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मिशन मोदी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल काका, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अब्दुल हलीम, प्रदेश महामंत्री रमेश सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द त्रिपाठी ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। मंच का संचालन कर रहे प्रदेश प्रवक्ता व उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अरविन्द त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया और मिशन मोदी क्यों आवश्यक है यह बतलाया। कार्यक्रम की संयोजका ममता जिंदल ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मिशन मोदी के अध्यक्ष राम गोपाल काका ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक बिना थके राष्ट्रवादी सरकार की स्थापना हेतु  दिन रात लगे रहने को कहा।और उन्होंने अबकी बार 400 पार का नारा साकार करना मिशन मोदी संगठन की प्राथमिक जिम्मेदारी बताया।मुख्य अतिथि युवा हृदय सम्राट नीरज सिंह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को एक एक करके गिनाया और मिशन मोदी संगठन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि मिशन मोदी के कार्यकर्ता राष्ट्रभक्त होने के साथ साथ रामभक्त और अनुशासित भी हैं।उन्होंने कहा कि लखनऊ में शत प्रति शत मतदान हो यह हम सबकी जिम्मेदारी होने के साथ ही साथ कर्तव्य भी है। इस अवसर पर "चोरों की बज गई घंटी, मोदी की गारंटी " नाट्य प्रस्तुति अमित दीक्षित "राम जी "के निर्देशन में संपन्न हुई जो बरबस ही सबका मन मोह लिया। मिशन मोदी के कार्यकर्ताओं से खचाखच भरे हाल में चारों तरफ जय श्री राम और अबकी बार 400सौ पार के नारे लगते रहे। इस अवसर पर प्रान्त उपाध्यक्ष अवध प्रान्त प्रवीन अवस्थी, प्रान्त महामंत्री हरि प्रसाद तिवारी, अयोध्या प्रभारी नीलम मिश्रा, संयोजक लखनऊ एस पी सिंह, सत्यभामा, वर्षा अग्रवाल, महानगर युवा मोर्चा संयोजक शिवांशु प्रताप पाल, अंजलि श्रीवास्तव, राधिका शर्मा व दीप माला सोनी समेत हजारों लोग मौजूद रहे।