लखनऊ :
वोटर कार्ड लेकर टहलते रहे वोटर,लिस्ट में नाम न होने पर निराश होकर लौटना पड़ा।।
दो टूक : लोकसभा चुनाव - 2024 के कैंट विधानसभा अंतर्गत आलमबाग क्षेत्र के वीआइपी रोड फौजी कॉलोनी स्थित लखनऊ पब्लिक स्टैंडर्ड स्कूल में अपने परिवार के साथ दोपहर की चटक दोपहरिया लगभग 1 बजे वोट डालने पहुंची शालिनी पत्नी अरुण कुमार का आरोप था कि उनके पूरे परिवार का वोटर लिस्ट में नाम है लेकिन जब वह वोट डालने पहुंची तो मतदान कर्मियों ने उन्हे यह कहते हुए वापस कर दिया कि आपका नाम वोटर लिस्ट में नही है । ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मियों की बातों को सुन निराश शालिनी बगैर वोट दिए बैरंग वापस लौटना पड़ा । ऐसा ही कुछ मामला कैंट विधानसभा के छावनी स्थित सेंट पॉल स्कूल में देखने को मिला जहां 25 - करियप्पा मार्ग के रहने वाले पंकज कुमार अपने पूरे परिवार संग दोपहर लगभग 2:30 बजे चिलचिलाती धूप और गर्मी वोट डालने पहुंचे । उनके पूरे परिवार ने तो वोट डाल दिया लेकिन उन्हें मतदान कर्मियों ने यह कहते हुए बैरंग वापस कर दिया कि आपका नाम वोटर लिस्ट में नही है । इसी तरह सिर्फ दो मतदान केंद्र पर दर्जनों मतदाताओं को बिना वोट डाले बैरंग ही उदास लौटना पड़ा ।