लखनऊ :
लोकतंत्र के पर्व में उत्साहित बुजुर्गों ने वोट देकर लोकतंत्र को किया मजबूत।।
दो टूक : लोकसभा चुनाव 2024 में बुजुर्गों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और उनका उत्साह देखते ही बन रहा था । स्वास्थ खराब होने के बाद भी कोई व्हील चेयर पर बैठ कर तो कोई किसी अपने के सहारे वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचा । इसी क्रम में 175 कैंट विधानसभा के कासिमपुर पकड़ी स्थित मतदान केंद्र आवासीय पब्लिक इंटर कालेज के भाग संख्या : 139 में अपने बेटे संग वोट देने आए 88 वर्षीय राजेंद्र सिंह का उत्साह देखते ही बन रहा था । उनका कहना था कि हम मजबूत लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए वोट कर रहे हैं जिससे हमारी पीढियां खुशहाल हो सके । वही फौजी कॉलोनी स्थित लखनऊ पब्लिक स्टैंडर्ड स्कूल मतदान केंद्र में मतदान करने आए 90 वर्षीय सेवानिवृत कर्मी श्री चतुर्वेदी का कहना था कि मत मेरा अधिकार है । मजबूत लोकतंत्र के लिए हमे अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए ।