गुरुवार, 30 मई 2024

लखनऊ :बिजली लाइनमैन से गाली गलौज के मामले मे मुकदमा दर्ज।||Lucknow:A case has been filed for abusing an electricity lineman.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बिजली लाइनमैन से गाली गलौज के मामले मे मुकदमा दर्ज।
ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक: अम्बेडकर नगर  जनपद मे बकाया बिजली बिल के लिए पोल पर लाइन काटने के लिए चढ़ रहे दलित लाइनमैन को जातिसूचक गाली गलौज देने और उसे पोल से खींच लेने के मामले में पुलिस ने बिजली कर्मी की तहरीर पर दो के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।मालीपुर उपकेंद्र से जुड़े देवसरा फीडर के उसरहा गांव में बीते मंगलवार की शाम टीजी सेकंड प्रभाकर मौर्य, संविदा लाइनमैन दीपचंद, घनश्याम व अन्य के साथ राजस्व वसूली कर रहे थे। टीम गांव निवासी अशोक यादव के घर पहुंची और बकाया 52726 रुपये के सापेक्ष कुछ रुपया जमा करने की बात कही, किंतु उपभोक्ता रुपया जमा करने के लिए तैयार नहीं हुआ, जिससे लाइनमैन दीपचंद खंभे पर चढ़कर केबिल काटने जाने लगा। इसी बीच केबिल कटने से नाराज अशोक यादव और उसके सहयोगी हरकेश यादव ने लाइनमैन को जाति सूचक गाली गलौज देते हुए खंभे से नीचे खींच दिया। विद्युत कर्मियों की सूचना पर पहुंची पीआरवी ने बीच बचाव किया और तहरीर कोतवाली में देने की बात कहकर वापस लौट आई। बुधवार की सुबह प्रभाकर मौर्य ने दीपचंद, सिद्धार्थ सिंह, घनश्याम के हस्ताक्षर से दोनों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा, जाति सूचक गाली गलौज और मारपीट की तहरीर दी। कोतवाल संतोष कुमार ने बताया कि अशोक यादव व हरकेश यादव के विरुद्ध एससी एसटी, मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।