रविवार, 19 मई 2024

लखनऊ : चोरी की स्कूटी के साथ शातिर चोर गिरफ्तार,भेजा गया जेल।||Lucknow:A clever thief was arrested with a stolen scooter and sent to jail.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
चोरी की स्कूटी के साथ शातिर चोर गिरफ्तार,
भेजा गया जेल।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई पुलिस टीम ने एक शातिर वाहन चोर को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक स्कूटी बरामद किया।
विस्तार
पीजीआई इस्पेक्टर बृजेशचंद्र तिवारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था हेतु तेलीबाग पुलिस चौकी इन्चार्ज बलराम दुबे हमराह
हे0का0 आकाश गुप्ता हे0का0 सुरेन्द्र यादव थाना क्षेत्र मे संदिग्ध वाहन एवं ब्यक्ति की संघन चेकिंग, वस्तु, वाहन की तलाश में शनि मंदिर चौराहे पर मौजूद थे इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना
नहर के किनारे खड़े स्कूटी सवार को बारगी दबिश देकर घेर-घारकर पकड़ लिया गया।
पूछताछ मे अपना नाम नितिन पाल उर्फ मनीष पुत्र श्री गंगाराम पाल उम्र 30 वर्ष नि0-503/ए, सी- ब्लॉक, गाँधीनगर, सेक्टर-5 तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ का रहने वाला बताया है। जिसके पास से चोरी की एक अदद स्कूटी बरामद करते हुए गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताते चले कि विजेन्द्र चन्द्रा पुत्र नरेश चन्द्रा  तेलीबाग लखनऊ के रहने वाले है इनकी स्कूटी 17 मई को बाजार से चोरी हो गई। थी जिसके संबंध मे वाहन स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चोर की तलाश की जा रही थी।