मंगलवार, 14 मई 2024

लखनऊ :मजदूरी करने आए मजदूर की पीजीआई क्षेत्र से बाइक हुई चोरी।||Lucknow:A labourer who had come to work had his bike stolen from the PGI area.||

शेयर करें:
लखनऊ :
मजदूरी करने आए मजदूर की पीजीआई क्षेत्र से बाइक हुई चोरी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र एल्डिको उद्यान दो मे एक मकान मे पेंटर का काम करने आए मजदूर का चोर ने मोटरसाइकिल चोरी कर लिया। मोटरसाइकिल की डिग्गी में अन्य समान भी रखा था। मजदूर गरीब की तहरीर पर पीजीआई पुलिस ने एफआईआर दर्ज लिया है।
विस्तार:
मजदूर सोनू वर्मा पुत्र गुड्डू वर्मा, मोहल्ला कंकड़ कुआँ बिजनौर, लखनऊ का रहने वाला है जो पेंटर का काम करता है
सोने ने बताया कि बीते एक मई को एल्डिको उ‌द्यान-11 राय बरेली रोड सुरेश चन्द्र बराई के घर पर पेंटिंग का काम करने अपनी बाई यूपी 32 जे वाई 8803 से आया था। मोटर साइकिल घर के बाहर लगाया हुआ था। मोटरसाइकिल की डिग्गी में कुछ समान भी रखे थे। सायं 4:00 बजे तक बाइक गेट के बाहर ही खड़ी थी शाम को लगभग 5:00 बजे जब काम बंद कर के घर के लिए बाहर  निकला तो देखा बाइक वहां पर नहीं खड़ी थी, आस-पास खोजने पर नहीं मिली। जिसकी सूचना नजदीकी  पुलिस चौकी एल्डिको पर लिखित सूचना दी। पुलिस कई दिनो तक टहलाती रही। घटना के 12 वें दिन बाद सोमवार को पुलिस ने बाईक चोरी की एफआईआर दर्ज ली है ।।