लखनऊ :
हाईवोल्टेज तार गिरने से बेजुबान जानवल के बच्चे की मौत,ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश।।
ए के चतुर्वेदी।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के जर्जर हाई वोल्टेज तार गिर जाने से एक वर्षीय भैस के बच्चे की तत्काल घटनास्थल पर मौत हो गई। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला। महरुआ थाना क्षेत्र के खड़ाहरा गांव निवासी संतराम यादव पुत्र रामलाल यादव ने महरुआ थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देते हुए यह आरोप लगाया है कि अभी 15 दिन पहले ही नए कनेक्शन किए गए थे लेकिन नए तार न डालकर वही पुराने जर्जर तार को जोड़कर लगा दिया गया और तार को बीच वाले खंभे से जोड़ा भी नहीं गया। इससे तार की दूरी लंबी होने के कारण तार झूलता रहा और मौत को दावत देता रहा। अगर समय रहते नया तार लगाते हुए खंभे से जोड़ दिया गया होता तो आज यह घटना नहीं घटती। आखिरकार मंगलवार की सुबह विद्युत कर्मचारी की लापरवाही के चलते बेजुबान जानवर की जान चली ही गई। जिसकी शिकायत संतराम यादव द्वारा महरुआ थाना अध्यक्ष को तहरीर देते हुए महरुआ पावर हाउस जेई प्रवेश निषाद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जिस पर महरुआ थाना अध्यक्ष विजय कुमार सोनी द्वारा बताया गया की तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। वही नाराज परिजन पोस्टमार्टम करवाने के लिए अड़े हुए हैं उनका कहना है जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम भैस के बच्चे का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।