शनिवार, 18 मई 2024

लखनऊ :तेजरफ्तार बाइक सवार ने डियुटी पर तैनात ट्रैफिक होमगार्ड को मारी टक्कर, गम्भीर।||Lucknow:A speeding biker hits a traffic homeguard on duty, he is seriously injured.||

शेयर करें:
लखनऊ :
तेजरफ्तार बाइक सवार ने डियुटी पर तैनात ट्रैफिक होमगार्ड को मारी टक्कर, गम्भीर।।
दो टूक: लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फसिटी क्षेत्र सुल्तानपुर रोड़ जला रिसार्ट के बैरियर पर डियुटी कर रहे ट्रैफिक होमगार्ड को तेजरफ्तार बाईक ने जोरदार टक्कर मार दी । जिससे होम गार्ड गम्भीर रुप से घायल हो गया। साथ डियुटी पर मौजूद साथी कर्मियों ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहाँ इलाज चल रहा है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस में तैनात होमगार्ड मुकेश कुमार यादव निवासी बाबूखेड़ा मजरा बरवलिया थाना निगोंहा की बीते गुरूवार को सुशान्त गोल्फ सिटी क्षेत्र के जलसा रिसार्ट के पास ट्रैफिक के बैरियर प्वाइंट पर ड्यूटी लगी थी। साढे तीन बजे के करीब शराब के नशे में धुत होकर सामने से तेज रफ्तार में बाइक लेकर आये युवक ने बैरियर प्वाइंट पर खड़े होमगार्ड मुकेश कुमार यादव को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में होमगार्ड गम्भीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद युवक बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद घायल होमगार्ड मुकेश कुमार को इलाज के लिये पुलिस निजी अस्पताल लेकर गयी। होमगार्ड के दुर्घटना में घायल होने की जानकारी पाकर एसीपी ट्रैफिक शिवा जी व टीआई राधेश्याम ने निजी अस्पताल पहुंचकर घायल होमगार्ड का हाल जाना। होमगार्ड को टक्कर मारने वाली बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। 
इंस्पेक्टर अजंनी कुमार मिश्रा ने बताया पीड़ित होमगार्ड के तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।