लखनऊ :
गंगा स्नान करके लौट रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत घर मे मचा कोहराम।।
घर पहुंचा शव लिपटकर बिलखने लगे बच्चे।
दो टूक : लखनऊ के निगोहां क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसपुर ठठ्ठा गांव मे सोमवार को महिला उन्नाव बक्सर में गंगा स्नान कर वापस घर लौट रहे थी उन्नाव के बिहार थाना भगवंत नगर चौकी के पास ईरिक्शा मोटरसाइकिल टकरा गई मोटरसाइकिल में पीछे बैठी महिला की मौत हो गई थी।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार निगोहां क्षेत्र के परसपुर ठठ्ठा गांव निवासी रामविलास मोटर साइकिल से विश्राम की पत्नी रामदुलारी को लेकर उन्नाव गंगा नहाने गए थे गंगा नहान कर वापस घर आ रहे थे कि बिहार थाना चौकी भगवंत नगर चौराहे पर ई रिक्शा मोड़ते वक्त मोटर साइकिल ई रिक्शा में टकरा गई टक्कर इतनी जोर से लगी मोटर साइकिल पर पीछे बैठी रामदुलारी दूर जा गीरी जिससे गम्भीर रुप से घायल हो गई। जब तक कोई कुछ समझता रामदुलारी 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिहार थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। और वही ई रिक्शा और मोटरसाइकिल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया ।
मृतक रामदुलारी की मौत की खबर घर आते ही सुनकर मृतक के छोटे-छोटे बच्चों सहित परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। उन्नाव जिला अस्पताल से निगोहा क्षेत्र के परसपुर ठठ्ठा गांव पीएम होकर घर पहुंचा शव लिपटकर बिलखने लगे बच्चे रो रो कर कहने लगी मुझे कहां छोड़ कर चली गई मां मृतक रामदुलारी के परिवार में मजदूर पति विश्राम, इकलौता बेटा अंकित 17 वर्ष, संध्या 12 वर्ष ,खुशी 9 वर्ष रहते है।