शुक्रवार, 3 मई 2024

लखनऊ :सड़क दुर्घटना मे घायल युवक की इलाज के दौरान मौत।||Lucknow:A young man injured in a road accident died during treatment.||

शेयर करें:
लखनऊ :
सड़क दुर्घटना मे घायल युवक की इलाज के दौरान मौत।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र सेक्टर 14 बरौली गॉव के पास शुक्रवार दोपहर बाद,तेज रफ्तार कार फ्लाईओवर पर चढ़ते वक्त डिवाइडर से टकरा कर पलट गई,कार चला रहे युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को एपेक्स ट्रामा टू पहुंचाया जहाँ इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार नम्बर के आधार पर घर का पता कर घटना की सूचना परिजनों को दी। विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोपहर थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना बरौली गॉव के पर रेलवे पटरी पर बने फ्लाईओवर पर चढ़ते समय एक कार यू पी 32 के बी 4263 दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमे घायल  कार चालक को एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक कार चालक की पहचान अमित कुमार पुत्र विपिन कुमार निवासी विजय नगर नीलमाथा,थाना सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ के रुप मे हुई। परिजनों को घटना की सूचना देकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।