लखनऊ :
परेशानी का शबब बनती जा रही है अमृत योजना।
घरों में पेय जलापूर्ति के बजाय हो रही है सीवर लाइन के पानी की आपूर्ति।
दो टूक : लखनऊ में चल रही महत्वाकांक्षी अमृत योजना लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है । एक तरफ जहां पाइपों को बिछाने के लिए सड़कों पर गढ्ढा खोदकर पाटने के बाद सड़कों के दोबारा बैठ जाने से आयदिन सड़क हादसे हो रहें हैं । महीनों से सड़कों पर खुदे गड्ढे आए दिन किसी अनहोनी को आमंत्रण देते रहते हैं लेकिन लोग अपनी किस्मत से बचे हुए हैं । वहीं मानकों के विपरीत हो रहा विकास कार्य लोगों की परेशानी का शबब बनते जा रहा हैं । ऐसा ही कुछ नजारा बीते शनिवार और रविवार को वीआईपी रोड पकड़ी पुल आलमबाग स्थित फौजी कॉलोनी में देखने को मिला । जहां जल निगम द्वारा सीवर लाइन बिछाने के उपरांत लगभग बीस दिन पूर्व लोगों के घरों से निकलने वाले गंदे पानी का कनेक्शन सीवर लाइन में जोड़ दिया गया । सीवर लाइन से घरों का कनेक्शन जुड़ने के बाद से लोगों के घरों में पेय जल की आपूर्ति के बजाय सीवर लाइन के गंदे पानी की आपूर्ति होने लगी । घरों में गंदे पानी की आपूर्ति होता देख स्थानीय लोगों ने जल निगम व जल संस्थान के सक्षम अधिकारियों से शिकायत की । लोगों की शिकायत पर जल निगम व जल संस्थान के सक्षम अधिकारी अपनी नाकामी की गेंद को एक दूसरे के पाले में फेंक का अपना पल्ला झाड़ते हुए खुद के दामन को साफ पाक साबित करने में जुटे रहे । इस दरम्यान लगभग एक माह में दूषित जलापूर्ति और अधिकारियों के मनमाने रवैए से बढ़ती समस्या को देख स्थानीय निवासी अक्रोशित हो गए और मौके पर काम करने आए मजदूरों को बंधक बना कर अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे । मजदूरों को बंधक बना देख दबाव में आए जल निगम के उच्च अधिकारियों ने मौके पर जलनिगम के सहायक अभियंता गौरी शंकर गुप्ता को भेज कर समस्या के निस्तारण का भरोसा दिया । मौके पर पहुंचे सहायक अभियंता गौरी शंकर गुप्ता को स्थानीय लोगों ने सीवर लाइन चेंबर के मेंनहोल के ढक्कन को खोल कर दिखाया तो मेनहोल भर कर बजबजा रहे थे । स्थानीय लोग शुरुवाती दौर में ही मेनहोल को जाम और भरा देख आक्रोशित लोगों को शांत कराकर सीवर लाइन की जांच करने पर मालूम चला की गलियों में सीवर लाइन पड़ गई है लेकिन मुख्य सड़क की सीवर लाइन पड़ी ही नहीं है जिसमे इसे जोड़ा जाना था और जो पड़ी भी हैं वह भी चोक हैं, जिससे गंदे पानी का बहाव रुका हुआ है और जलापूर्ति की पाइप लाइन कट जाने के कारण पूरे क्षेत्र में सीवर के गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है ।