लखनऊ :
राजनाथ सिंह की सभा में बुलडोजर रथ के साथ पहुंची भाजपा पार्षद।
सैकड़ों महिलाओं और समर्थकों संग सभा में पहुंची पार्षद ऋचा आदर्श मिश्रा।
दो टूक : कैंट विधानसभा अंतर्गत गीतापल्ली वार्ड की पार्षद ऋचा आदर्श मिश्रा मंगलवार शाम अपने सैकड़ों महिला समर्थकों और कार्यकर्ताओं संग अपने बुलडोजर रथ के साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री व लखनऊ से लोकसभा प्रत्यासी राजनाथ सिंह की चुनावी सभा मे आलमबाग पहुंची । इस मौके पर जहां पार्षद ऋचा आदर्श मिश्रा सैकड़ों महिलाओं संग वीआईपी रोड के रास्ते आलमबाग तक पद यात्रा कर रही थीं, वही उनके पति आदर्श मिश्रा दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं संग बुलडोजर रथ पर सवार होकर राजनाथ सिंह जिंदाबाद... जय श्रीराम... जय श्रीराम... का उदघोष कर रहे थे । इस यात्रा का संचालन भाजपा युवा मोर्चा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अंकुश यादव कर रहे थे ।