शनिवार, 18 मई 2024

लखनऊ :भाजपा युवा नेता की नशेडिय़ों कर दी पीटाई हुई गम्भीर रुप से घायल।||Lucknow:BJP youth leader beaten up by drug addicts, seriously injured.||

शेयर करें:
लखनऊ :
भाजपा युवा नेता की नशेडिय़ों कर दी पीटाई हुई गम्भीर रुप से घायल।
इससे पहले बदमाशों ने भाजपा युवा नेता की जलाई थी गाड़ी।
दो टूक:राजधानी लखनऊ के सुशान्त गोल्फ सिटी क्षेत्र के रहने वाले भाजपा युवा मोर्चे के नेता पर हमला कर उसका सर फोड़ दिया और असलहा तानकर जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गए। 
विस्तार:
सुशान्त गोल्फ सिटी क्षेत्र के अवध शिल्प ग्राम जी 20 चौराहे के पास के रहने वाले भाजपा युवा मोर्चा के नेता अभिषेक तिवारी के अनुसार शुक्रवार को वह अपने साथी पंकज तिवारी के साथ कुछ सामान लेने के लिए पास में ही स्थित धोधन खेड़ा गाँव जा रहे थे।उनका आरोप है कि वह धोधन खेड़ा गाँव के मोड़ पर खड़े थे तभी आरोपी ध्रुव शर्मा व अभिषेक भट्ट ने पीछे से आये और किसी धारदार हथियार से उनके ऊपर हमला कर दिया जिससे उनका सर फट गया और वह घायल होकर वहीं जमीन पर गिर पड़े तभी उन आरोपियों में से एक व्यक्ति ने उनके ऊपर असलहा तान दिया जिसे धक्का देकर उन्होंने अपना बचाव किया।उसके बाद मौके पर भीड़ लगती देख आरोपी यह कहते हुए भाग निकले कि पहले तेरी गाड़ी जलाई थी अब तुझे जान से मार  देंगे।गम्भीर रूप से घायल पीड़ित को लोग इलाज के लिए ट्रामा 2 ले गए जहाँ उसका इलाज चल रहा है।पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत पुलिस से की है।इस सम्बंध में इंस्पेक्टर सुशान्त गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूँछतांछ की जा रही है।हालांकि दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर पहले से रंजिश चल रही है।पूर्व में पीड़ित की सफारी गाड़ी जला दी गई थी जिसका मुकदमा पंजीकृत है।वहीं पीड़ित के विरुद्ध भी पूर्व में पीजीआई थाने में मुकदमा पंजीकृत है।