गुरुवार, 30 मई 2024

लखनऊ:फाल्ट ठीक करने के दौरान संविदा कर्मी झुलसा,अस्पताल मे भर्ती।||Lucknow:Contract worker injured while repairing a fault, admitted to hospital.||

शेयर करें:
लखनऊ:
फाल्ट ठीक करने के दौरान संविदा कर्मी झुलसा,अस्पताल मे भर्ती।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के रायबरेली रोड़ उतरेठिया पावर हाउस में कार्यरत एक संविदा लाइनमैन ट्रांसफार्मर में फाल्ट ठीक करने के दौरान करंट की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलकर नीचे गिर गया और गम्भीर रुप से घायल हो गया। आनन फानन मे साथी कर्मचारियों ने उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज चल रहा है।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार कैण्ट क्षेत्र निलमथा निवासी संविदा लाइनमैन सिद्धार्थ कुमार बॉथम (30) उतरेठिया पावर हाउस में संविदा पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत है। बीते बुधवार रात 9 बजे फाल्ट शिकायत मिलने पर शटडाउन लेकर ट्रांसफार्मर में फाल्ट सही करने पहुंचे थे। इसी दौरान ट्रांसफार्मर में अचानक करंट उतर गया और हाथ-पैर झुलसने के साथ तेज झटका लगने से वह नीचे गिर पड़ा और बुरी तरह से घायल हो गया है। साथी कर्मचारियों ने लाइनमैन सिद्धार्थ कुमार बॉथम को आनन फानन मे सिविल अस्पताल मे भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि घायल की स्थित गंभीर बनी हुई है। अस्पताल मे सूचना पाकर घायल कर्मी के परिजन अस्पताल पहुचे। वहीं साथी कर्मचारियों मे घटना को लेकर काफी रोश है इनका कहना है कि बिजली उपकरणों की अनदेखी विद्युत महकमे मे संविदा कर्मियों के लिए भारी पड़ रही है। इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। वहीं हुई घटना पर पावर हाउस के जिम्मेदार कुछ बोलने के तैयार ही नही है।