बुधवार, 8 मई 2024

लखनऊ :गोदाम से बिजली केबिल चोरी ठेकेदार ने दर्ज कराई रिपोर्ट।।||Lucknow:Contractor filed a report of theft of electric cable from the warehouse.||

शेयर करें:
लखनऊ :
गोदाम से बिजली केबिल चोरी ठेकेदार ने दर्ज कराई रिपोर्ट।।
दो टूक: लखनऊ के थाना बिजनौर क्षेत्र न्यू गुडौरा मे अस्थायी बिद्युत गोदाम से कार्यदायी ठेकेदार के साथी ने बिना बताए गोदाम से मंहगे बिजली केबिल के तार उठा ले गए। ठेकेदार के द्वारा की गई छानबीन मे जानकारी होने मित्र से विद्युत केबिल वापस मांगा तो जान से मारने धमकी दी।
ठेकेदार प्रतीक मिश्रा ने थाने मे तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराया है दी गयी तहरीर 
विस्तार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना बिजनौर क्षेत्र न्यू- गुड़ौरा निवासी प्रतीक मिश्रा बिजली विभाग में ठेकेदारी का काम करते है न्यू गुड़ौरा में विद्युत विभाग का कार्य ठेकेदारी में चल रहा है ठेकेदार प्रीतक ने घर पास ही अस्थायी गोदाम बना रखी है। ठेकेदार प्रतीक ने अपने मित्र पर आरोप लगाते हुए थाने मे तहरीर दी कि कार्तिक मिश्रा ने विद्युत लाईन में प्रयोग होने वाला 02 ड्रम केबल एबीसी 3सी 120 जो त्रिलोकी आटा चक्की के पास बनाये गये अस्थायी गोदाम में रखा था । उसे अपने भाई सत्यम पाण्डेय उर्फ लिटिल तथा साथी कुनाल, जो मेरे विश्वास में गोदाम पर सभी का आना जाना था । विगत दिनों उन मित्रों ने विश्वासघात करते हुए, गोदाम में सुरक्षित रखा हुआ 02 ड्रम केबिल
उठाकर लेकर चले गये । जब केबिल गायब होने की जानकारी प्राप्त हुई और शक के आधार पर पीड़ित ने मित्र कार्तिक मिश्रा से पूछताछ की और कहा की मुकदमा लिखाने जा रहे हैं तो वह डरकर बताया कि केबिल हम लोग ही ले गये हैं, अभी कोई कार्यवाही न करो, हम लोग तुम्हारा लिया गया केबिल वापस कर देंगे । और यह लोग कई दिनों से निरन्तर वापस न करने के लिए टालमटौल कर रहे थे । कार्तिक मिश्रा से जब जोर देकर अपना केबल वापस माँगा तो यह लोग गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कहा की अपने केबिल तार को पूरी तरह से भूल जाओ दोबारा गलती से भी न माँगना नही तो अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा। प्रतीक मिश्रा द्वारा परेशान होकर अपने दबंग मित्रों पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया ।