गुरुवार, 16 मई 2024

लखनऊ:पुरानी रंजिश के चलते दबंग आरोपियों ने घर मे घुसकर महिला की मारपीट,छेड़छाड़।||Lucknow:Due to an old rivalry, the accused entered the house and beat and molested the woman.||

शेयर करें:
लखनऊ:
पुरानी रंजिश के चलते दबंग आरोपियों ने घर मे घुसकर महिला की मारपीट,छेड़छाड़।।
दो टूक :  लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में चार दिन पूर्व पुरानी रंजिश के चलते दबंग रिस्तेदार अपने आधा दर्जनों साथियों संग पीड़िता के घर में घुस तोड़फोड़ करने लगे । विरोध करने पर आरोपी पीड़िता और उसके बेटे संग अभद्रता करते हुए मारपीट व छेड़छाड़ करने लगे । घबराई पीड़िता ने शोर मचाते हुए मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी तो दबंग आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए । पीड़िता ने आरोपी रिस्तेदार समेत उसके अन्य अज्ञात साथियो के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दी । पीड़िता की शिकायत पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:
थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के सिन्धुनगर में अपने पति और बेटे संग रहने वाली विजेता सिंह पत्नी अमरेन्द्र प्रताप सिंह का विरामखंड गोमती नगर में रहने वाले उसके रिश्तेदार अतुल कुमार सिंह पुत्र शेवन्द्र बहादुर सिंह का सिविल कोर्ट में मुकदमा चल रहा है, जिसके चलते दोनो पक्षों में आपसी रंजिश है । बीती 12 मई को आरोपी रिश्तेदार अतुल सिंह आलमबाग के श्रींगार नगर में रहने वाले मित्र राजेश समेत अपने अन्य आधा दर्जन साथियो संग उनके घर के अंदर घुस कर तोड़फोड़ करने लगे । पीड़िता के विरोध पर आरोपी उनके संग गाली गलौज करते हुए अभद्रता और छेड़छाड़ करने लगे । बेटे के विरोध करने पर आरोपियों ने उनके बेटे को भी मारा पीटा । पीड़िता ने शोर मचाते हुए घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी तो दबंग आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए । आरोपियों के जाने के बाद पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय कृष्णानगर थाने में दी । पीड़िता की शिकायत पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुटी है ।