रविवार, 12 मई 2024

लखनऊ:आपातकाल में अंतिम क्रिया में शामिल होने के लिए नही मिली थी जमानत,अब प्रचार के लिए मिल रहीं है जमानत : नीरज सिंह।|||Lucknow:During emergency, bail was not granted to attend the last rites, now bail is being granted for campaigning: Neeraj Singh.||

शेयर करें:
लखनऊ:
आपातकाल में अंतिम क्रिया में शामिल होने के लिए नही मिली थी जमानत,अब प्रचार के लिए मिल रहीं है जमानत : नीरज सिंह।।
दो टूक : लखनऊ के कैंट विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ ने रविवार बेरी वाटिका चंदन नगर आलमबाग में एक सभा का आयोजन किया । इस मौके पर बतौर मुख्य वक्ता नीरज सिंह ने कहा कि एक वक्त वो भी था जब आपातकाल लागू करने वालों ने राजनाथ सिंह को अंत्येष्टि क्रिया में शामिल होने के लिए छूट नहीं दी थी जबकि आज चुनाव प्रचार के लिए अरविन्द केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी गई । ऐसे लोग हमारी पार्टी पर सरकारी व न्यायिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं । उन्होंने कहा भाजपा ने भारतीय संस्कृति और धरोहरों को संरक्षित करने का संकल्प लिया है जिसमें देश की जनता हमारे साथ है । उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां अब हमारे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की तलाशी नहीं ली जाती है, वहीं पूरा विश्व उनकी अगवानी के लिए पलक बिछाये खड़ा रहता है । इस मौके पर वरिष्ठ प्रकोष्ठ के संयोजक देवेन्द्र शुक्ल ने कहा कि यह चुनाव सनातन समर्थकों और विरोधियों के बीच का है । किसे चुनना है यह आप पर निर्भर करता है । इस मौके पर मौजूद शिव शंकर अवस्थी ने राजनाथ सिंह द्वारा कराए गए विकास कार्यों की चर्चा की । वही अखिल भारतीय ब्रम्ह समाज के अध्यक्ष सीपी अवस्थी ने लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया ।