लखनऊ:
हरे भरे पेड़ काटने पर वन दरोगा ने दबंग पर दर्ज कराई एफआईआर।।
दो टूक: राजधानी लखनऊ वन विभाग सरोजनी नगर रेंज के थाना पीजीआई जगत खेड़ा कल्ली पश्चिम में वन विभाग द्वारा जारी की गयी नियमावली को ताख पर रख कर दबंगों ने कई पेड़ों को काट कर जमींदोज कर दिया।घटना की जानकारी स्थानीय निवासी ने विभाग के अधिकारियों को दी,मौके का मुआयना कर वन अधिकारी द्वारा दिये गये शिकायती पत्र पर पीजीआई पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर कल्ली जगतखेड़ा में धडल्ले से पेंड़ काटे जा रहे थे।उधर से गुजर रहे स्थानीय निवासी बनवारी सिंह यादव की नजर कटान पर पड़ी ,उन्होंने मामले की जानकारी तत्काल वन विभाग के कर्मचारियों को दी।सूचना पर माती बीट प्रभारी शालिनी सिंह सेंगर अपनी टीम के साथ पहुंची लेकिन तबतक कटान कर्ता काटे गये पेड़ों की लकड़ी मौके से हटवा चुका था।वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मौका मुआयना में चार गूलर, एक बकेननीम,दो चिलबिल और एक जंगल जलेबी के ठूंठ पाये गये हैं।सूचना कर्ता बनवारीलाल के द्वारा बताए गये कटान कर्ता के नाम विनोद यादव पुत्र गोपीकृष्ण यादव की जांच करवायी गयी और उन्हें दोषी पाया गया।माती बीट प्रभारी शालिनी की दीगयी तहरीर पर पीजीआई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।