लखनऊ :
आईआईए ने किया निःशुल्क स्वास्थ कैंप का आयोजन,सौ से अधिक लोगों ने प्राप्त किया लाभ।।
दो टूक: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) लखनऊ चैप्टर व टीआईएआईओ ने संयुक्त रूप ने अपनी सहयोगी लैंब के सहयोग से आईआईए लखनऊ चैप्टर के कार्यालय डीआईसी भवन, इंडस्ट्रियल एरिया तालकटोरा में निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया । आयोजन के परिपेक्ष में आईआईए लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन विकास खन्ना ने कहा कि हेल्थ कैम्प का मुख्य उद्देश्य उद्योगों के स्वामी व उनके कर्मचारियों के स्वाथ्य लाभ प्रदान कराना है । हेल्थ चेकअप कैम्प में सौ से अधिक उद्यमियों व उनके कर्मचारियों का स्वास्थ परीक्षण कराया गया । श्री खन्ना ने बताया कि आगे भी इंडस्ट्रियल एरिया अमौसी, सरोजनी नगर, गोमतीनगर व चिनहट समेत अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में स्वास्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा ।