मंगलवार, 28 मई 2024

लखनऊ :माहवारी विषय शर्मिदगी और छुपाने का नही : शालिनी शुक्ला।||Lucknow:Menstruation is not a matter of shame or hiding: Shalini Shukla.||

शेयर करें:
लखनऊ :
माहवारी विषय शर्मिदगी और छुपाने का नही : शालिनी शुक्ला।
मासिक धर्म से जुड़ी स्पष्ट,सही और सटीक जनाकरी बचपन से ही मिले।
दो टूक : विश्व माहवारी स्वक्षता दिवस के मौके पर इनिशिएटिव फाउन्डेशन इंडिया द्वारा आशियाना स्थित अंसल बिल्डिंग में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में संस्था की सदस्य व स्वास्थ्य अधिकार कार्यकर्ता शालिनी शुक्ला ने विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस का मकसद माहवारी के दौरान स्वच्छता को बढ़ावा देना और लोगों को जागरूक करना है । इस दिशा पर भारत में बहुत काम किए जाने और इस विषय में लोगों से खुल कर बात करने की जरूरत है क्योकि यह विषय न तो शर्मिदगी का है और न ही छुपाने का । इनिशिएटिव फाउन्डेशन इंडिया इस बात पर ज़ोर देता हैं कि सामूहिक कार्रवाई के लिए मासिक धर्म के बारे में सटीक जानकारी ज़रूरी है । इस मुद्दे को स्कूली शिक्षा में शामिल कर बच्चियों को मासिक धर्म से जुड़ी स्पष्ट, सही और सटीक जानकारी देने की जरूरत है । कार्यक्रम में शामिल सामाजिक कार्यकर्ती सीमा ने कहा कि माहवारी महिलाओं, लड़कियों और किशोरियों में एक प्राकृतिक शारीरिक क्रिया है लेकिन महिलाओं और लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने, आय अर्जित करने और रोजमर्रा की जिंदगी में पूरी तरह से और समान रूप से भाग लेने से रोका जाना ग़लत है । संस्था की युवा कार्यकर्ता सदस्य पूजा ने कार्यक्रमों के माध्यम से हर व्यक्ति को जागरूक कर समाज को जागरूक करने की बात कही । जिससे माहवारी को लेकर समाज की चुप्पी टूटे और समाज में फैली भ्रांतियां और मिथक दूर हों । इस मौके पर सैनेटरी पैड का वितरण कर जागरूकता रैली के माध्यम से माहवारी से जुड़ी सभी भ्रांतियों के बारे में जानकारी दी गई । आयोजन में सपना, संध्या, प्रवीन, नाव्या, शक्ति, वंदना, जितेंद्र, अब्दुल सलाम, नवीन सहित दर्जनों लोग शामिल रहें ।