शनिवार, 11 मई 2024

लखनऊ :देश के छोटे-छोटे व्यापार को बर्बाद करने के लिए नरेंद्र मोदी जिम्मेदार : राहुल गांधी।||Lucknow:Narendra Modi is responsible for ruining the small businesses of the country: Rahul Gandhi.||

शेयर करें:
लखनऊ :
देश के छोटे-छोटे व्यापार को बर्बाद करने के लिए नरेंद्र मोदी जिम्मेदार : राहुल गांधी।
■ संविधान देश की आत्मा है देश के लोगों को अधिकार और ताकत देता है, मोदी और आर.एस.एस संविधान को खत्म करना चाहते हैं : राहुल गांधी
दो टूक: लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गॉधी ने कन्नौज मे शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर खूब बरसे और कहा कि इंडिया गठबंधन के प्यारे कार्यकर्ता… बब्बर शेर,जो अब एक साथ टीम में जाकर शिकार कर रहे हैं प्रेस के हमारे मित्रों... कहना पड़ता है, मगर ये हमारे मित्र नहीं हैं ये मोदी जी के मित्र हैं 24 घंटे उनका काम करते रहते हैं इन बेचारों की गलती नहीं है, इनको सैलरी की जरूरत है तो जो इनसे कहा जाता है ये करते हैं। मालिक इनके अडानी हैं रिमोट कंट्रोल किसी और के हाथ में है।
कानपुर जो पहले उत्तर भारत & नॉर्थ इंडिया का मैनचेस्टर कहा जाता था उसे नरेंद्र मोदी ने अपने उद्योगपति मित्र अडानी के लिए यहां के व्यापार को बर्बाद कर दियायहां के लोगों का हाथ के साथ-साथ गला भी काटा है ,देश के छोटे व्यापार की बर्बादी के लिए नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं,
राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना काल में नरेंद्र मोदी सरकार जब आप लोगों का व्यापार समाप्त कर रहे थे, और कुछ उद्योगपतियों के लिए काम कर रहे थे उद्योगपति अडानी का 16 लाख करोड रुपए माफ किया गया और आपसे कहा गया ताली बजाओ, थाली बजाओ, टॉर्च दिखाओ ,
गलत जीएसटी से कानपुर का व्यापार समाप्त हो गया छोटे व्यापारी बर्बाद हो गए , कानपुर में जो समान बनता था क्या वह मेड इन इंडिया नहीं है, प्रधानमंत्री जी मेड इन इंडिया का नारा देते हैं लेकिन सामान चीन से मंगवाते हैं, आप लोगों का बनाया समान ही तो मेड इन इंडिया है आप लोगों के व्यापार को नरेंद्र मोदी ने बर्बाद कर दिया , नरेंद्र मोदी ने छोटे व्यापारियों के लिए बैंक के दरवाजे बंद कर दिए हमारी सरकार आएगी तो छोटे व्यापारियों को पूरी मदद मिलेगी, व्यापार के लिए हम भरपूर पैसा उपलब्ध कराएंगे ।
भाईयो और बहनो, एक बात याद रखो, चुनाव में 10-15 दिन बचे हैं, मगर एक बात गारंटी करके लिख लो, हमने जो काम करना था, अखिलेश जी ने, इंडिया गठबंधन ने, हम सबने मिलकर... पिछले दो साल से काम कर रहे हैं- भारत जोड़ो यात्रा, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान, न्याय यात्रा, इंडिया गठबंधन की मीटिंग। हमने जो काम करना था भाईयो और बहनो, हमने कर दिया है। आप गारंटी लिख के ले लो, नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। बात खत्म हो गई है। मीडिया वाले नहीं बताएंगे, मगर याद रखो, कोरोना के बारे में मैंने कहा था, याद रखो, नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री नहीं बनने वालाे हैं।
यहाँ पर मेरे भाई अखिलेश यादव को भारी बहुमत से जिताना है, सबसे ज्यादा वोटों से जिताना है। इंडिया गठबंधन के सारे के सारे कार्यकर्ताओं मिलकर एक हो जाओ।