लखनऊ :
पुलिस ने शातिर लुटेरों के सोनर को किया गिरफ्तार,चार लूट की घटनाओं का किया खुलासा।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर पुलिस टीम और दक्षिणी जोन की क्राइम टीम की संयुक्त कार्यवाही में रविवार को लुटेरे गैंग के तीन शातिर लुटेरों के साथ एक सोनार को गिरफ्तार कर लूट की चार घटनाओं का खुलासा किया हैं।
शातिर गैंग का सरगना बचपन के साथियों के साथ मिलकर रेकी कर लूट की हर वारदात के बाद शराब पार्टी के साथ जश्न मनाता है।
पुलिस का दावा है कि इन्हीं लूटेरों ने मोहनलालगंज में एक और कृष्णा नगर में दो लूट की घटनाओं सहित महानगर इलाके में चोरी की थी। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूट का सामान,घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी और बाइक सहित पांच हजार रुपये की नकदी बरामद की हैं पुलिस गैंग में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश में लगी हुई है।
विस्तार:
DCP SOUTH तेज स्वरूप सिंह और ADCP शशांक सिंह ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीती 18मई की शाम करीब चार बजे कृष्णा नगर के भोला खेड़ा निवासी सुरेश रावत की मां शांति देवी घर के बाहर चबूतरे पर बैठी थी ।इस बीच स्कूटी सवार दो युवक उनसे पता पूछने के बहाने सोने की चेन पर झपट्टा मारकर भाग निकले थे । सुरेश ने स्थानीय थाना पर अज्ञात स्कूटी सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था । इसके पहले 31दिसंबर की शाम को अल्का बाजपेई के साथ भी बाइक सवार बदमाश चेन लूट कर भाग गए थे। पुलिस दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया था। टीम ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए रविवार सुबह कनौसी पुलिया के पास से तीन लूटेरों को दबोच लिया । पकड़े गए लूटेरों ने अपना नाम कमलेश तिवारी निवासी दौलतगंज,सलमान निवासी काशी बिहार खंती,मो नदीम निवासी हकीम बशीर की गली पाटा नाला थाना चौक,थाना ठाकुरगंज बताया। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर लूट का सामान खरीदने वाले एक ज्वेलर्स अनुज रस्तोगी उर्फ बलराम उर्फ बल्ले निवासी राजाबाजार निकट पोस्ट ऑफिस
थाना चौक व स्थाई पता जलालपुर, राजाजीपुरम थाना पारा को भी गिरफ्तार कर लिया हैं । इंस्पेक्टर कृष्णा नगर संजय सिंह का कहना है कि पूछताछ में लुटेरों ने महानगर में चोरी की घटना करने की बात कबूल की है ।
गैंग का सरगना गैंगस्टर,28 मुकदमा दर्ज है।
ADCP शशांक सिंह ने बताया कि लूटेरों का सरगना कमलेश तिवारी है । उसके गैंग में मो नदीम और सलमान सहित कई अन्य साथी है। पूछताछ में बताया कि वह तीनों बचपन के साथी हैं। नशे के आदि है । कमलेश पर पहला मुकदमा 2015में ठाकुरगंज में दर्ज हुआ जिसके बाद अपने साथी सलमान के साथ 2017में चोरी की वारदात को अंजाम दिया मुकदमा दर्ज हुआ और दोनों जेल गए। कमलेश पर राजधानी लखनऊ के अलग अलग थानों में चोरी, लूट और गैंगस्टर एक्ट के 28मुकदमें दर्ज हैं। कमलेश पर पहला गैंगस्टर 2017 में नाका हिंडोला में इसके बाद 2019 में ठाकुरगंज में लगा था।