लखनऊ :
सिक्योरिटी गार्ड ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली कैंट क्षेत्र में एक सिक्योरिटी गार्ड ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं ।
विस्तार:
पुलिसके अनुसार रायबरेली जनपद के पूरे राई थाना नसीराबाद का रहने वाले अनुराग तिवारी (28) पुत्र राजकुमार तिवारी लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र में स्थित निलमथा के सैनिक मंगल निकेतन कालोनी में किराए पर रह कर एक सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था। अनुराग रोजाना की तरह ड्यूटी खत्म कर कमरे पर वापस आया और अन्य साथियों के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया,शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे साथी अतुल सिंह उसे जगाने पहुंचे तो देखा कि दरवाजा अंदर से खुला था और उसका शव पंखे में दुपट्टे के सहारे लटका हुआ था । उन्होंने पुलिस और परिजनों को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के आने बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नही लगाए हैं।
दरोगा दीपक कुमार ने बताया कि लुलू माल मे सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले अनुराग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के कमरें से कोई सुसाइड नोट नही मिला हैं। परिजन ने बताया कि मृतक अनुराग का उसकी पत्नी से कई दिनों से विवाद चल रहा है पत्नी अपने मायके में बच्ची के साथ रह रही है। जिसके चलते वह डिंप्रेशंन मे था दवा चल रही थी।