सोमवार, 20 मई 2024

लखनऊ :चिलचिलाती धूप देख मतदान केन्द्रो पर तैनात स्वास्थ कर्मी टेंट से रहे नदारद।||Lucknow:Seeing the scorching sun, the health workers deployed at the polling centres were missing from the tents.||

शेयर करें:
लखनऊ :
चिलचिलाती धूप देख मतदान केन्द्रो पर तैनात स्वास्थ कर्मी टेंट से रहे नदारद।
राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता लू के थपेड़ों में वोटर लिस्ट में ढूंढते रहे नाम।।
दो टूक : लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव आयोग जहां मतदाताओं को लुभाने व मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए तमाम उपायों के साथ साथ आदर्श मतदान केंद्र बना कर उनपर सेल्फी प्वाइंट बना कर लोगों को फोटो खिंचवाने की व्यवस्था के साथ ही मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रख बैठने लिए सोफा सेट, कुर्सियां, ठंडी हवा के लिए कूलर और पंखों की व्यवस्था के साथ ही पीने के लिए शीतल जल और स्वास्थ के लिए हेल्थ डेस्क की व्यस्था कर रखी थी । वहीं ऐसे में कैंट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गीतापल्ली स्थित आदर्श मतदान केंद्र सेंट क्राइस्ट पब्लिक इंटर कॉलेज, आरडीएसओ स्थित आदर्श मतदान केंद्र केंद्रीय विद्यालय समेत वीआईपी रोड फौजी कॉलोनी स्थित लखनऊ पब्लिक स्टैंडर्ड स्कूल में बने मतदान केंद्रों पर टेंट में बने हेल्थ डेस्क पर प्रशासन अथवा चुनाव आयोग की तरफ से तैनात स्वास्थ कर्मी चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों के आगे नहीं टिक सके और दोपहर होते ही सकून की जगह ढूंढ कर किनारा पकड़ लिया लेकिन राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों के बीच बैठकर मतदाताओं को लुभाते हुए वोटिंग लिस्ट में उनका नाम ढूंढ कर वोटिंग पर्ची थमाते रहे ।