रविवार, 12 मई 2024

लखनऊ :विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला अनेकों नामधारी जालसाज गिरफ्तार।।||Lucknow:Several fraudsters arrested for duping people in the name of sending them abroad.||

शेयर करें:
 लखनऊ :
विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला अनेकों नामधारी जालसाज गिरफ्तार।।
दो टूक : लखनऊ के थाना विभूतिखण्ड पुलिस टीम द्वारा आम जनता को झांसा देकर फर्जी वीजा व अन्य कूटरचित प्रपत्र तैयार कर नौकरी हेतु विदेश भेजने के नाम पर पैसे की ठगी करने के मामले एक शातिर नटवरलाल जालसाज को गिरफ्तार कर लिया शेष फरार जालसाज की तलाश मे पुलिस टीम लगी हुई है।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक अरुण चौधरी पुत्र श्री चन्दगीराम चौधरी निवासी-ग्राम श्रीपालपुर टोला-बड़ाबढ्या,वाल्टरगंज,बस्ती ने थाना विभूतिखण्ड मे तहरीर देते हुए बताया था कि विवेक कुमार मिश्रा ने कुवैत भेजने के नाम पैसा लिया और धोखाधड़ी कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेकूफ बनाया। अपना दिया पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगे । पीडित की तहरीर एफआईआर दर्ज कर पुलिस टीमे जालसाजो की तलाश शुरु कर ।दी मुखबिर की सूचना पर रविवार को जालसाज विवेक कुमार मिश्रा को पकड़ लिया गया। 
पकड़ा गया ठग  टूर एण्ड ट्रेवलर्स का है संचालक।
पुलिस पूछताछ मे आरोपी विवेक मिश्रा ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर भोले-भाले लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम फर्जी वीजा देकर ठगी का शिकार बनाकर हम दोनों, लोगो से रुपया हड़प लेते है। फर्जी वीजा बनाने के लिए हम लोगों अपने कंप्यूटर का प्रयोग करते है। हम सभी लोग मिलकर एक जगह पर ऑफिस कुछ दिन से चला रहे है इसके बाद ऑफिस बंद कर कुछ दिन गायब हो जाते है ताकि किसी को पता न चल सके। धोखा देने के लिए हम लोग अपने आधार कार्ड में अपना नाम पता बदल कर कूटरचना कर देते हैं। पकड़े गए अभियुक्त उपरोक्त के सम्बन्ध में अन्य थाने/ इकाई/जनपद से आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। (टूर एण्ड ट्रेवलर्स के संचालक)
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार नटवरलाल नाम  विवेक मिश्रा उर्फ नीलेश चौहान उर्फ विनोद शुक्ला पुत्र राजेन्द्र कुमार मिश्रा निवासी वार्ड नं0 16, बैक साइड सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल सब्जी मंडी गौरीगंज, कटेरालाल गंज, अमेठी उ0प्र0,का रहने वाला है।
■■■■■■■■■■■■■■■■
वस्ती जनपद निवासी पीडित अरुण चौधरी की माने तो रोजगार की तलाश मे कुवैत जाना चाहता था। वीजा प्राप्त करने हेतु सरला इण्टरनेशनल टूर एण्ड ट्रेवल्स स्थित धर्मा टावर, विभूतिखण्ड गोमती नगर, लखनऊ में सम्पर्क किया, जहाँ उसकी मुलाकात अनेकों नामधारी विवेक कुमार मिश्रा पुत्र राजेन्द्र कुमार मिश्रा व आदित्य विक्रम सिंह से हुई वीजा दिलाने के नाम धीरे-धीरे करके रूपये 75,000/- (रुपये पचहत्तर हजार) ऑनलाइन व रूपये 10,000/- नगद (दस हजार रुपये) कुल मिलाकर 85,000/- (रुपये पचासी हजार) ले लिये, पैसा लेने के बाद उन लोगों ने चौक जनपद लखनऊ स्थित गल्फ मेडिकल सेन्टर पर प्रार्थी का मेडिकल कराया और प्रार्थी से वीजा के लिये इन्तजार करने को कहा। काफी समय व्यतीत हो जाने पर जब प्रार्थी को वीजा नहीं मिला तो उसने विवेक कुमार मिश्रा व आदित्य विक्रम सिंह से पूछताछ की तो उन्होनें उसे एक वीजा थमा दिया। प्रार्थी ने जब उक्त वीजा के सहारे कुवैत जाने का प्रयास किया तब उसे पता चला कि उक्त वीजा फर्जी है। प्रार्थी ने जब उक्त के बाबत् विवेक कुमार मिश्रा व आदित्य विक्रम सिंह से बातचीत करनी चाही तो उन्होनें उसक फोन नहीं उठाया। प्रार्थी ने धर्मा टावर स्थिल सरला इण्टरनेशनल टूर एण्ड ट्रेवल्स जाकर पता किया तो पता चला कि उक्त दोनों व्यक्ति अपना सेन्टर बन्द करके फरार हो चुके है। उक्त घटना के बाबत् प्रार्थी ने दिनांक 18.02.2024 को आई.जी. आर.एस. (92418500001184) के माध्यम से सूचित किया। उक्त घटना की सूचना देने के पश्चात् विवेक कुमार मिश्रा व आदित्य विक्रम सिंहा प्रार्थी को मो0नं0-8604879892 से जरिये व्हाटस अप कल से जान से मारने की धमकी दी।।