सोमवार, 6 मई 2024

लखनऊ :छेड़छाड़ की शिकायत लेकर पहुची थाने,पुलिस बोलीं,कहीं और रहो जाकर तो नहीं होगी घटना।||Lucknow:She reached the police station with a complaint of molestation, the police said, if you go somewhere else, the incident will not happen.||

शेयर करें:
लखनऊ :
छेड़छाड़ की शिकायत लेकर पहुची थाने,पुलिस बोलीं,कहीं और रहो जाकर तो नहीं होगी घटना।
महिला से अभद्रता और मारपीट,तहरीर ली
लेकिन नहीं दर्ज किया मुकदमा।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के तेलीबाग के कुम्हार मंडी में रहने वाली महिला से वहीं के दबंग युवक ने अभद्रता की, और विरोध करने पर मारपीट की,112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी,मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी महिला से गाली गलौज की,और मारने दौड़ा,आरोप है कि पुलिस ने कोतवाली जाकर तहरीर देने की बात कहकर चली गई।
पीड़िता सोमवार सुबह पीजीआई थाने गई जहां महिला डेस्क पर मौजूद महिला पुलिस कर्मी ने पीड़िता को मकान बदल कर कहीं दूर रहने का फरमान सुनाते हुए तहरीर रख ली लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की इतना ही सम्बंधित पुलिस चौकी को भी नही बताया।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार गुड़िया देवी अपने असाध्य रोगों से बीमार पति राजेश कुमार और दो नाबालिग बेटों के साथ कुम्हार मंडी तेलीबाग में पिछले 10 सालों से किराए पर रहती हैं।
गुड़िया देवी ने बताया कि उनके पति राजेश कुमार बीमार हैं और चल फिर नहीं पाते और गुड़िया लोगों के घरों में चौका बर्तन कर परिवार का पालन पोषण करती हैं।
■ घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है गुड़िया के मुताबिक वह उसी अहाते में रहने वाली महिला से बात-चीत कर रही थीं इसके बाद बने बाथरुम मे गई वहां से निकालते वक्त अचानक दबंग किस्म का सोनी पंचर नाम के युवक आकर अभद्रता करने लगा विरोध करने पर ने गाली देते हुए मार-पीट की। डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी पुलिस को देख भाग गया। पुलिस के जाने के बाद सोनी पंचर अपने आधा दर्जन साथियों के साथ फिर आकर भद्दी भद्दी गालियाँ देने लगा। डर सहमे किसी तरह रात बिताने के थाने पर लिखित सूचना दी। आस-पास के लोगों का कहना है कि आरोपी युवक दबंग किस्म का है और कई बार जेल जा चुका है। वहीं सूचना के बाद भी पुलिस आरोपी युवक पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकी।
महिला डेस्क पर मौजूद महिला पुलिस कर्मी ने पीड़िता गुड़िया को कहीं और दूर किराए पर रहने की सलाह देते हुए तहरीर रख लिया यहां तक संबंधित पुलिस चौकी को भी कोई जानकारी नही दी।।।