मंगलवार, 14 मई 2024

लखनऊ:प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस ने बताया हाथ बदलेगा हालात,महिलाओ को दिया गारंटी कार्ड।|| Lucknow:State Secretary of Mahila Congress said that the situation will change, gave guarantee card to women.||

शेयर करें:
लखनऊ:
प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस ने बताया हाथ बदलेगा हालात,महिलाओ को दिया गारंटी कार्ड ।
दो टूक:, राजधानी लखनऊ के मोहनलाल लोक सभा क्षेत्र तेलीबाग रामटोला खरिका प्रथम में मंगलवार को पूर्व कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी उप विजेता तबस्सुम निशा ने प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस की अनामिका यादव के साथ महिला समूह को अपने आवास पर बैठक बुलाई,इस बैठक में कांग्रेस के महिला ईकाई की प्रदेश सचिव ने हिस्सा लिया।
प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस की अनामिका यादव ने
उपस्थित महिलाओं को कांग्रेस की योजनाओ के बारे में सभी को अवगत कराया,हाथ बदलेगा हालात के साथ पूरे महिला समूह को बताते हुए सभी को गारंटी कार्ड दिया।
पूर्व खरिका वार्ड प्रत्याशी तबस्सुम निशा ने सभी का आभार जताते हुए कहा महिला शक्ति  ही देश की राजनीति की दिशा बदल कर विकास का नया इतिहास रचेगी।इस बैठक में कांग्रेसी जन तथा समाजसेवी महिलाए उपस्तिथ रहकर गारंटी  कार्ड  की सराहना किया ।