रविवार, 12 मई 2024

लखनऊ:स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन ने धूमधाम से मनाया मातृ दिवस।||Lucknow:Stree Welfare Foundation celebrated Mother's Day with great pomp.||

शेयर करें:
लखनऊ:
स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन ने धूमधाम से मनाया मातृ दिवस।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना रेजिडेंसी में रविवार दोपहर सामाजिक संस्था स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन ने गत वर्षों भांति मातृ दिवस के मौके पर मातृ शक्ति एवम् कैंसर फ्री इंडिया को समर्पित "कल आज और कल" थीम पर मातृशक्ति के आत्मविश्वास एवं आत्मबल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम की शुरुवात बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रही वरिष्ठ समाजसेवी पुनिता भटनागर और मुरलीधर आहूजा व विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे लोकशान्ति पुरुष्कार विजेता अर्जुमंद जैदी, नवयुग डिग्री कॉलेज की प्राचार्य मंजुला उपाध्याय के द्वीप प्रज्वलन से हुई । इस मौके पर स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ० सुमेधा "नीलू त्रिवेदी" ने कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया । आयोजन में नृत्य, गायन, प्रश्नोत्तरी, खेल समेत तमाम अन्य प्रतियोगिताओं के आयोजन समेत तमाम वक्ताओं ने माँ पर अपने अपने विचार रखे । आयोजन में संस्था की अध्यक्षा डॉ० नीलू त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बीते पांच वर्षों से उनकी संस्था महिलाओं के स्वावलम्बन व कैंसर फ्री इंडिया मुहिम चला कर लगातार जागरूकता का काम कर रही है । उन्होंने कहा कि विभिन्न आयोजनों के जरिये हमारी संस्था समर्पित भाव से लोगों के स्वास्थ्य, महिलाओ को स्वावलम्बन से जोडने, महिलाओ को स्वस्थ के प्रति जागरूक करने का कार्य करती चली आ रही है । कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी अतिथियों, गणमान्य लोगों व कार्यक्रम में पधारे आमजन का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की ।