लखनऊ:
जेष्ठ माह के बड़े मंगल की शुरुआत,रहेगी भंडारों की धूम,यातायात डायवर्जन।।
दो टूक: राजधानी लखनऊ में जेठ महीने का अपना एक विशेष महत्व है। तपती हुई गर्मी चिलचिलाती धूप में जेठ के बड़े मंगल को शहर के श्रद्धालु भगवान बजरंगबली को समर्पित करते हुए भंडारों का आयोजन करते हैं। यह परंपरा लखनऊ में सैकड़ो वर्ष पुरानी है अगल-बगल हरदोई रोड अयोध्या रोड रायबरेली रोड बाराबंकी रोड उन्नाव रोड पर भी इस परंपरा का विस्तार हुआ है। भगवान बजरंगबली को समर्पित इन भंडारों में भक्त चना हलवा ,पूरी सब्जी, छोले पूरी, छोला चावल बूंदी कोल्ड ड्रिंक लस्सी आदि का प्रसाद वितरित करते हैं। शीतल जल के साथ वितरित होते प्रसाद से सारा शहर तृप्त होता है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शहर मशहूर हनुमान मन्दिरों के आस पास पुलिस ने यातायात डायवर्जन कर रखा है।
विस्तार:
यातायात पुलिस ने ज्येष्ठ मास के बडा मंगल पर्व को मनाया जायेगा। जिसमें लखनऊ के विभिन्न हनुमान मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना किया जाता है एवं मुख्य रूप से नया एवं पुराना हनुमान मंदिर अलीगंज तथा हनुमान सेतु मंदिर में विशाल मेला का आयोजन किया जाता है। उक्त अवसर पर दिनांक 28.05.2024, 04.06.2024, 11.06.2024 एवं 18.06.2024 को रात्रि 1200 बजे से समाप्ति तक यातायात, डायवर्जन व्यवस्था आवश्यकतानुसार निम्न प्रकार की जायेगी-
■ सीतापुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन रोडवेज/सिटी बस आदि पुरनियाँ रेलवे क्रासिंग एवं डालीगंज रेलवे क्रासिंग से कपूरथला तथा आई०टी० चौराहा की ओर नहीं जा सकेगें बल्कि यह यातायात मड़ियाँव ओवरब्रिज से पुरनियों रेलवे क्रासिंग, डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के नीचे से पक्का पुल, शाहमीना या इन्जीनियरिंग कालेज चौराहे से टेढ़ी पुलिया, विकास नगर मोड़, रहीम नगर, वायरलेस चौराहा महानगर, बादशाहनगर, संकल्प वाटिका, सिकन्दरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
■ कैसरबाग/हजरतगंज की ओर से आने वाले भारी वाहन/रोडवेज/सिटी बस आदि सुभाष चौराहे से आईटी, कपूरथला की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात सुभाष चौराहे से क्लार्क अवध, शहीद स्मारक, डालीगंज पुल, शाहमीना, पक्कापुल से दाहिने डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज, पुरनियाँ रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के नीचे से मड़ियांव/चिरैयाझील, संकल्प वाटिका, निशातगंज, महानगर होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
■ कुर्सी रोड की ओर से आने वाला सामान्य यातायात विष्णुपुरी कालोनी व हीवेट पालीटेक्निक (रहीमनगर) चौराहा से नीरा नर्सिंग होम की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात हीवेट पॉलिटेक्निक (रहीमनगर) चौराहा, वायरलेस चौराहा, गोल मार्केट, बादशाहनगर, निशातगंज, सिकन्दरबाग होते हुये अपने गन्तब्य को जा सकेगें।
■आई0टी0 चौराहा से रोडवेज/सिटी बसे विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक निराला नगर से विवेकानन्द ओवरब्रिज से कपूरथला होते हुये अलीगंज की ओर की ओर नहीं जा सकेंगे। यह यातायात अयोध्या रोड, सेन्ट्रल बैंक तिराहा, वायरलेस चौराहा, हीवेट पालीटेक्निक से विष्णुपुरी होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
■ सहारा टावर (नगर निगम जोन-3 कार्या0) तिराहे से अलीगंज की ओर से आने वाला सामान्य यातायात कपूरथला चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात सहारा टावर तिराहे से दाहिने 50 मीटर आगे तिराहे से बायें सहारा टावर के पीछे से साई मन्दिर तिराहा से दाहिने निरालानगर ओवरब्रिज होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
■ आईटी/निरालानगर की ओर से आने वाले कामर्शियल वाहन आटो, विक्रम, चार पहिया एवं दो पहिया वाहन आदि निरालानगर तिराहे से कपूरथला चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि यह यातायात निरालानगर तिराहे से बांये चौराहा
◆ डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज, अल्कापुरी, पुरनिया होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
■ छन्नी लाल चौराहा से कपूरथला की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात वायरलेस चौराहा सेन्ट्रल बैंक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
■ सॉई मंदिर अलीगंज तिराहे की ओर से कोई भी यातायात कपूरथला चौराहा की ओर नहीं आ सकेगा बल्कि यह यातायात तिराहे से बांयें प्रगति बाजार के पीछे से सहारा टावर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
■अल्कापुरी तिराहे से कपूरथला चौराहा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात अल्कापुरी ओबरब्रिज, चौराहा न0 8 होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
◆ सुशीला देवी स्मृतिका से शालीमार कटिंग से हनुमान सेतु की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात शालीमार कटिंग से दाहिने होते हुये गन्तव्य को जा सकेगी किन्तु हनुमान सेतु पेट्रोल पम्प तिराहे से शालीमार/सुशीला देवी स्मृतिका तिराहे की तरफ सामान्य यातायात जा सकेगी।
■ आई0टी0 चौराहा की तरफ से सामान्य यातायात हनुमान सेतु मंदिर की तरफ नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात डालीगंज पुल चौराहा/निशातगंज होते हुये अपने-अपने गन्तव्य को जा सकेगे।
विशेष: सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-समान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, फायर सर्विस, शव वाहन आदि को ट्रैफिक पुलिस,स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर- 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
अवध नवाव काल से बड़े मंगल पर भण्डारे की चली आ रही परम्परा।
जेष्ठ महीने के बड़े मंगल पर हनुमान मन्दिरों एवं
भंडारों की परंपरा की शुरुआत नवाबी कार्यकाल से ही शुरू हो गई थी। बढ़ते आधुनिकीकरण ने इसको नया रूप दिया। नगर निगम लखनऊ और शहर प्रशासन की ओर से भंडारों की सूचना पर कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था की गई है। विशेष भीड़ भाड़ वाले स्थान पर पुलिस प्रशासन का भी यथोचित प्रबंध किया जाता है शहर के अलीगंज, त्रिवेणी नगर, महानगर,इन्दिरा नगर, गौरी ,बिजनौर अलीगंज ,हजरतगंज ,बांग्ला बाजार निशातगंज आलमबाग ,गोमतीती नगर ,तेलीबाग,पीजीआई,अर्जुनगंज, मोहनलालगंज आदि क्षेत्रों मे बहुत से स्थान पर मंदिरों में एक दिन पूर्व रामायण का अखंड पाठ हो रहा है और कल वहीं पर भंडारा किया जाएगा। भंडारा आयोजन प्रतिवर्ष जेठ के मंगल पर भगवान बजरंगबली का भोग लगाकर प्रसाद वितरण करते हैं, और ऐसा मानते हैं कि ऐसा करने से उनके व्यापार में तरक्की होती है। अलीगंज हनुमान मंदिर ,हनुमान सेतु गोमती नदी विश्वविद्यालय रोड, छाछी कुआं हनुमान मंदिर राजधानी लखनऊ के प्रमुख हनुमान मंदिर है। इन मंदिरों पर श्रद्धालुओं का अपार् जनसमूह उमड़ता है । भंडारा प्रसाद वितरण करने वालों की संख्या प्रतिवर्ष बढ़ती जा रही है। कलयुग में चिरंजीवी भगवान श्री हनुमान को समर्पित इन भंडारों में बहुत दूर से दूर क्षेत्र के रहने वाले जब शहर का यह आयोजन देखते हैं तो आश्चर्यचकित होते हैं। यह परंपरा अब शहर से अन्य जिलों जनपद और प्रदेशों में भी जा रही है। लखनऊ वासियों के इस सराहनीय प्रयास का सभ्य नागरिकों को सहयोग करना चाहिए। आवागमन व्यवस्था बनाए रखें। कूड़ा निस्तारण के लिए नगर निगम के नियमों का पालन करें। जय जय सियाराम जय हनुमान जेठ के बड़े मंगल की हार्दिक शुभकामनाएं।