गुरुवार, 16 मई 2024

लखनऊ:ब्यापारी नेता ने अपना जन्मदिन बृद्धाश्रम मे मनाया,बुजुर्ग माता पिता का लिया आशीर्वाद।||Lucknow:The business leader celebrated his birthday in an old age home, took blessings from his elderly parents.||

शेयर करें:
लखनऊ:
ब्यापारी नेता ने अपना जन्मदिन बृद्धाश्रम मे मनाया,बुजुर्ग माता पिता का लिया आशीर्वाद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के उतरेटिया उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना का जन्म दिवस ब्यापारियों ने वृद्ध आश्रम सरोजनीनगर मे मनाया । जहां बुजुर्ग माता पिता की सेवा कर आशीर्वाद लिया।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना के जन्मदिन पर उतरठिया ब्यापार मण्डल इकाई के ब्यापारियों ने सरोजनी नगर बृद्धाश्रम मे मौजूद बुजुर्ग माता पिता को कपड़े,फल मिठाई बिस्कुट इत्यादि का वितरण कर मनाया। एवं सभी पदाधिकारी व्यापारियों ने मंदिर में दर्शन करके प्रसाद चढ़ाया जिसमें मुख्य रूप से संरक्षक श्री सतेंद्र सिंह वरिष्ठ महामंत्री श्याम साहू समाज सेवक ताराचंद यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रज पाल सिंह उपाध्यक्ष मेहताब खान एवं चंद्रेश यादव सचिव दीपक सैनी संगठन महामंत्री मोहम्मद समीर महिला उपाध्यक्ष पूजा रागनी जायसवाल कोषाध्यक्ष विकास शर्मा समेत तमाम सरोजनीनगर के व्यापारी साथी मौजूद रहे।। ललित कुमार सक्सेना ने बुजुर्ग माता पिता आशीर्वाद लेते हुए हर सम्भवत मदद का आश्वासन दिया।