रविवार, 5 मई 2024

लखनऊ :जिसकी उंगली पर स्याही, वही देश का सच्चा सिपाही,ब्यापारियों ने अनिवार्य मतदान की अपील।||Lucknow:The one who has ink on his finger is the true soldier of the country, traders appeal for compulsory voting.||

शेयर करें:
लखनऊ :
जिसकी उंगली पर स्याही, वही देश का सच्चा सिपाही,ब्यापारियों ने अनिवार्य मतदान की अपील।
दो टूक: दो टूक उतरठिया व्यापार मंडल, संबद्ध अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से "मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ब्यापारी समूह से "जिसकी उंगली पर स्याही, वही देश का सच्चा सिपाही स्लोगन के साथ अनिवार्य मतदान की अपील की।
विस्तार:
लखनऊ के उतरठिया व्यापार मंडल संबद्ध अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से "मतदाता जागरूकता अभियान "के तहत,रविवार को एक पद यात्रा उतरठिया बाजार में निकाली गई जिसमें व्यापारियों एवं क्षेत्र वासियों को यह संदेश दिया गया की 20 मई को राष्ट्रहित में शत प्रतिशत मतदान करें l
सैकड़ो व्यापारियों ने पूरे बाजार में स्टिकर लगाकर यह संदेश दिया, और सभी से बोला " पहले मतदान, फिर जलपान" एवं "जिसकी उंगली पर स्याही,वही देश का सच्चा सिपाही" के साथ नारे भी लगाए।
इस पूरे कार्यक्रम में उतरठिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना, महिला अध्यक्ष वीनू मिश्रा, संरक्षक सत्येंद्र सिंह, वरिष्ठ महामंत्री श्याम साहू, महामंत्री चंदन गुप्ता ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजपाल सिंह,  मीडिया प्रभारी एवं संरक्षक विजय श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष विकास शर्मा मीडिया प्रभारी आरके मिश्रा, व्यापारी गुड़िया, गौतम कनौजिया तेलीबाग व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी पतंजलि यादव संगठन मंत्री आदित्य राठौर एवं बहुत सारे व्यापारी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।