शनिवार, 18 मई 2024

लखनऊ :पुलिस ने दो शातिर चोरों को माल समेत किया गिरफ्तार भेजा जेल।||Lucknow:The police arrested two clever thieves along with the stolen goods and sent them to jail.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पुलिस ने दो शातिर चोरों को माल समेत किया गिरफ्तार भेजा जेल।।
दो टूक: लखनऊ के थाना नगराम पुलिस टीम ने बीते गुरूवार की देर रात गुमटी का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान व दुकानदार की बाइक चोरी करने वाले दो शातिर चोरो को शुक्रवार को गिरफ्तार कर चोरी किया माल व बाइक बरामद किया।आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनो शातिर चोरो को जेल भेज दिया। 
विस्तार:
थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने बताया बीते गुरूवार की देर रात अज्ञात चोर नगराम रोड पर स्थित एक पालेसर के पास स्थित अब्दुल रहमान निवासी गढ़ी नगराम के किराने की गुमटी का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान, नगदी, बैंक पासबुक समेत बाइक चुरा ले गये थे, पीड़ति की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश के लिये पुलिस की टीमो को लगाया गया था, मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को दारोगा राजकपूर यादव व हेड कास्टेबल अम्बिकेश तिवारी ने पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र से दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार शातिर चोरो ने पूछताछ मे अपना नाम  तुलसी निवासी देवती थाना नगराम लखनऊ। दूसरे ने संदीप निवासी दक्षिण टोला कस्बा नगराम
लखनऊ का रहने वाला है। गुमटी से चुराये गये सामान व बाइक बरामद हुआ है।