पुलिस चौकी मे चोरी के आरोप मे महिला को थर्ड डिग्री,महिला दरोगा ने कहा तेरे माथे पर लिखा है तू चोर है।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली हजरतगंज के दारुल शफा पुलिस चौकी मे चोरी के आरोप मे महिला को थर्ड डिग्री देने के मामले मे जिला न्यायालय ने एक दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों एवं मकान मालिकिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया । घटना के पांच माह बाद कोर्ट के आदेश पर थाना पीजीआई मे मुकदमा दर्ज हुआ है।
पीडिता का आरोप है कि महिला दरोगा ने कहा तेरे माथे पर लिखा है कि तू चोर है तुझे चलने लायक नही छोडूंगी इसके बाद बेरहमी केबिल के तार एवं पट्टे पीटाई कर अधमरा कर दिया। बेहोश होने पर पति को बुलाकर घर भेजा दिया।
विस्तार:
वेतन मांगने पर रसूखदार ने पुलिस चौकी में महिला को बेरहमी से पिटवाया।
लखनऊ के थाना पीजीआई के राजीव नगर घोषियाना खरिका की रहने वाली महिला
लक्ष्मी आयु लगभग 32 वर्ष पत्नी राजेश कुमार
हजरतगंज के कसमंडा अपार्टमेंट में रहने वाले एक रसूखदार के घर घरेलू नौकरानी का कार्य करती थी आरोप है कि वेतन मांगने पर रसूखदार मालकिन ने चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए दरुलसफा पुलिस चौकी प्रभारी से सांठ गांठ कर पीड़िता को जमकर पिटवाया,जिससे महिला लहूलुहान हो गई,आरोप है कि मेडिकल जांच के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।पीड़िता ने न्यायालय में गुहार लगाई,जिससे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर पीजीआई पुलिस ने पुलिस चौकी स्टाफ, आरोपी महिला ,उसके पति पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
■ पीडिता लक्ष्मी ने बताया कि वह कारोबारी मनोज टेलानी, शैले टेलानी पत्नी मनोज टेलानी , अनाचित टेलानी, निवासीगण कसमण्डा अपार्टमेन्ट, डी-ब्लाक, 313 हजरतगंज लखनऊ में उनके बच्चों की देखभाल करने के लिए सुबह 10 से शाम 5 बजे तक काम करती थी।
वेतन देने में आरोपी महिला शैले तेलानी गाली गलौच करती थीं। 21 नवंबर 2023 में कारोबारी मनोज कुमार से आए तो उसने वेतन मांगने पर मकान मालिकिन ने फिर मार पीट था। जब दूसरे दिन काम पर रोज की भांति पहुंची तो मकान मालकिन ने सभी स्टाफ को बुलाकर कहा कि मेरे बैग में रखा हुआ पांच लाख का जेवर गायब हो गया है तुम लोगों में से किसने लिया है सही सही बता दो नहीं तो पुलिस से पिटवाकर जेल भिजवा दूंगी।
■ इसी क्रम में बीती 15.12.2023 को मनोज तेलानी,शैले तेलानी ने एक राय होकर दारुलशफा चौकी इंचार्ज थाना हजरतगंज लखनऊ से मिली भगत कर पीडिता लक्ष्मी को झूठा फँसाने की नियत से आवास से सायंकाल 5:00 बजे लगभग दारुलशफा चौकी प्रभारी मैडम मय हमराह पुलिस चौकी दारुलशफा उठा लायी दारुलशफा चौकी प्रभारी मैडम व कांस्टेबल दीपक प्रजापति एवं उपस्थित 3 महिला आरक्षी ने दारुलशफा चौकी में स्थित कमरे के अन्दर लक्ष्मी को बेरहमी से कैबिल के तार, पट्टे व लात घूसों से अत्याधिक मार पीटकर अधमरा कर दिया। चौकी इंचार्ज मैडम ने कहा कि तेरी बेटी को रोड पर नंगा नचवायेगे, लक्ष्मी के कान में पहने हुये सोने की बाली उत्तरवाकर व गले में पहने हुए साल धागे में लटके सोने के लकेट को एवं उसकी अलमारी की चाभी के गुच्छे, और उसका सैमसंग मोबाइल फोन छीनकर अपने पास रख लिया और मकान मालिकिन शैले तेलानी से कहा की इसी जेवर को चोरी में दिखा देते हैं। लेकिन रसीद न मिलने से प्लान कैंसिल कर दिया।
कपड़े बदलवाने का किया प्रयास -
पीडिता महिला लक्ष्मी को पीटने के बाद बदन से खून निकले के कारण उसका सलवार खून से सन गया तो चौकी इंचार्ज मैडम ने नया लोवर मंगाकर स्वयं मय स्टाफ द्वारा किये गये घृणित कृत्य को छिपाने के लिए खून से सना सलवार बदलने का भी दबाव बनाया गया,उस ने अपने खून से सने सलवार को नहीं बदला जो अब भी उसके पास सुरक्षित है जब पुलिस की मंशा पूरी न हो सकी तो,लक्ष्मी के पति राजेश कुमार को फोन कर चौकी दारुलशफा पुलिस चौकी पर बुलाकर रात्रि लगभग 12:00 बजे राजेश कुमार से सुपुर्दगौनामा लेकर वापस भेज दिया।
■ तेरे माथे पर लिखा है तू चोर है---
पीडिता ने बताया कि महिला दरोगा ने रसूखदार के दबाव मे पुलिस चौकी मे कहा तेरी ऐसी हालत करूंगी कि तू चलने लायक नहीं रहेगी। तेरे माथे पर लिखा है कि तू चोर है।यह कहते हुए पूछताछ के दौरान केबिल के तार, पट्टे व लात घूसों से पीटकर अधमरा कर दिया। पुलिस द्वारा मारने पीटने से सदमे आयी लक्ष्मी ने आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया,चोटो का मेडिकल परीक्षण बलरामपुर हास्पिटल, लखनऊ में दिनांक 16.12.2023 को कराया गया जिसे मेडिकल परीक्षण उपरान्त डाक्टर द्वारा मेडिकल प्रपत्र में प्रार्थिनी के शरीर पर आयी एक दर्जन चोटों के बावत विवरण अंकित किया गया। फिर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था।
अब पीजीआई कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर 156 (3)के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
◆हजरतगंज इस्पेक्टर विकास सिंह ने बताया महिला दरोगा समेत आरक्षियों पर मारपीट करने का आरोप निराधार है। महिला के विरूद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज है पेशबंदी मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।