सोमवार, 13 मई 2024

लखनऊ :फर्जी रजिस्ट्री कर करोड़ों रुपए हजम करने वाले तीन जालसाज गिरफ्तार,भेजे गए जेल।||Lucknow:Three fraudsters who embezzled crores of rupees by doing fake registration were arrested and sent to jail.||

शेयर करें:
लखनऊ :
फर्जी रजिस्ट्री कर करोड़ों रुपए हजम करने वाले तीन जालसाज गिरफ्तार,भेजे गए जेल।।
दो टूक : लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज पुलिस टीम ने फर्जी किसान खड़ा कर कूटरचित दस्तावेजों से कई जमीनों को बेचकर करोड़ों हड़प लेने वाले तीन शातिर जालसाजो को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर तीनों को जेल पहुचा दिया। तीनो जालसाजो पर थाना मोहनलालगंज, थाना नगराम, थाना निगोहां में धोखाधड़ी, जालसाजी समेत तमाम धाराओं में लगभग आधा दर्ज मुकदमें दर्ज हैं।
विस्तार:
मोहनलालगंज इंस्पेक्टर आलोक राव के मुताबिक डीएवी कालेज के कर्मचारी लव सिंह निवासी कालेश्वरपुरम कस्बा मोहनलालगंज ने 28 मार्च 2024 को थाने मे तहरीर देते हुए बताया था उनकी कृषि योग्य पैतृक जमीन जैतीखेड़ा गांव में थी जिसे जालसाज मोहित कुमार निवासी निगोहां ने अपने साथी धीरज सिंह निवासी जैतीखेड़ा के साथ मिलकर फर्जी किसान खड़ा कर दीपिका वर्मा निवासी चन्द्रोयनगर लखनऊ को बेच दी। जालसाज मोहित जमीने दोबारा फिर फर्जी किसान खड़ा कर के उक्त जमीन प्रीति शर्मा कमलापुर, माती थाना बिजनौर लखनऊ को बेच दी।
 शातिर नटवरलाल ने निगोहां के विरसिंहपुर में किसान की जमीन को पूर्व में फर्जी तरीके से बेचकर महिला से लाखो रुपये की ठगी की थी।ऐसे कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर जमीन बेचकर रुपए हड़प लिया। 
तमाम पीडितो की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमे लगाई गई थी।
 रविवार को अतिरिक्त निरीक्षक अक्षय कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक, साजिद अली व अतुल सिंह ,सिपाही गीतम सिंह के साथ मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए शातिर जालसाज मोहित कुमार को गोसाईगंज तिराहे से और उसके साथी धीरज सिंह को उसके घर जैतीखेड़ा से और फर्जी किसान भगवती को गोसाईगंज से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तीनो जालसाजो के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल पहुचा दिया।