लखनऊ :
आटो चोरी करने वाले दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे हुए गिरफ्तार।
12 अप्रैल को हुई थी घटना 12 मई को पुलिस ने किया खुलासा।।
दो टूक : लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस और डीसीपी साउथ जोन की क्राइम पुलिस की संयुक्त टीमों ने एक सवारी आटो की चोरी का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरो को पकड़ कर उनके पास से चोरी का आटो बरामद किया। आरोपितों ने घूमने के लिए आटो किराए पर बुक किया था। इसी दौरान एक जगह चालक आटो को सड़क किनारे खड़ा कर पेशाब करने गया, तो सवारी बनकर बैठे दो बदमाशो ने आटो चालक को धोखा देकर उसका आटो लेकर भाग गए थे। पुलिस ने पीड़ित आटो चालक की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर रविवार को दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किया गया आटो,एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
चालक को चकमा देकर आटो लेकर थे भागे,एक महीने पुलिस निकाला ढूढ़।
आशीष कुमार निवासी सिटकहना थाना अतरौली जनपद हरदोई व हालपता जगतपाल खेडा काली माता मन्दिर गोमतीनगर ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह अपनी
ऑटो (यूपी 32 एसएन 6972) को लेकर हुसडिया चौराहे पर खडा था, तभी दो लोगों ने उसका ऑटो रायबरेली रोड तक चलने के लिये बुक किया। रात करीब दो बजे लूलू मॉल के सामने पेशाब के लिए रोकने पर वो लोग ऑटो लेकर भाग गये और उसमें रखा मोबाइल फोन भी ले गये। इस सूचना पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर दो टीमों को चोरों को पकड़ने के लिए लगाया गया था। सीसीटीवी कैमरों की मदद से रविवार को आटो चुराने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपीतो ने अपना नाम कुलदीप यादव निवासी आदमपुर थाना जरवल रोड जनपद बहराईच हालपता मटियारी चौराहा, आलू स्टोर के पीछे थाना चिनहट और अमरजीत निवासी गनेशपुर, थाना-रामनगर बाराबंकी हालपता खरगापुर थाना गोमतीनगर व अहमदपुर बाजार निकट मजार पकड़िया का पेड़ थाना जैतपुर जनपद बाराबंकी बताया। पुलिस ने इनके पास से चोरी का आटो और एक मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
अस्पताल में करते सफाईकर्मी का काम,रात मे कर दिया आटो साफ।।
पकड़े गए दोनों आरोपियों की दोस्ती चिनहट थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में हुई जहा पर दोनों सफाईकर्मी का काम करते हैं। पूछताछ में बताया कि वह शराब पीने के आदि है। पहले दोनों ने रात में शराब पी और पैसे खत्म होने पर आटो चोरी करने का प्लान बनाया और चोरी कर फरार हो गए थे ।