सोमवार, 13 मई 2024

लखनऊ :संदिग्ध परिस्थितियों में दो थाना क्षेत्र किशोरियाँ हुई घर से लापता,केस दर्ज।||Lucknow:Two teenage girls from the police station area went missing from their homes under suspicious circumstances, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
संदिग्ध परिस्थितियों में दो थाना क्षेत्र किशोरियाँ हुई घर से लापता,केस दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र आजाद नगर मुहल्ले में रहने वाली किशोरी रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई।काफी खोजबीन के बाद बेटी को न मिलता देख परिजन थाने मे लिखित सूचना दी।
वहीं थाना पीजीआई क्षेत्र के बरौली गॉव मे रहने वाली एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की 10 मई की शाम संदिग्ध परिस्थितियों मे घर से लापता हो गई। परिजन ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नही चला। मजबूर होकर पुलिस को लिखित सूचना दी।
विस्तार
●घटना क्रम पहला-- थानाकृष्णा नगर क्षेत्र आजाद नगर मुहल्ले में अपनी पत्नी व बच्चों संग रहने वाले मुबारक थारू पुत्र वजीर थारू की माने तो उनकी 17 वर्षीय बेटी रीतकी रविवार सुबह लगभग 8 बजे परिजनों को कुछ बताए बिना संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गई । पीड़ित पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि पड़ोस में रहने वाला बाबी पुत्र चिया उनकी बेटी को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया । मामले की जानकारी होने पीड़ित परिजन बेटी को खोजते हुए आरोपी के घर गए तो आरोपी युवक के परिजन उनके संग गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया । परेशान पिता ने कृष्णानगर थाने जाकर आरोपी युवक व उसके परिवारीजनों के खिलाफ लिखित शिकायत दी । पीड़ित पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी है।
◆ घटना क्रम दूसरा--
थाना पीजीआई क्षेत्र बरौली खलीलाबाद गॉव मे परिवार के साथ वाली निलम ने थाने मे तहरीर देते हुए बताया कि उनकी 14 बिटिया ईशिका 10 मई की शाम संदिग्ध परिस्थितियों कही चली गई है और उसका फोन भी बंद जा रहा है अपने सगे संबधियों के यहां भी पूछताछ की लेकिन कुछ पता नही चला है । पीडिता मॉ की तहरीर पर पीजीआई पुलिस ने मामला दर्ज कर परिजनों के द्वारा बताए गए संदिग्ध युवको से पूछताछ एवं खोजबीन कर रही है।