शुक्रवार, 10 मई 2024

लखनऊ :छुट्टी नहीं मानना है वोट डालने जाना है:संदीप बंसल।||Lucknow:We don't want to celebrate this as a holiday, we want to go and vote: Sandeep Bansal.||

शेयर करें:
लखनऊ :
छुट्टी नहीं मानना है वोट डालने जाना है:संदीप बंसल।
दो टूक : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को
मतदान अधिकार भी-कर्तव्य भी स्लोगन के साथ मतदान जागरूकता रैली निकाल कर आम जनमानस को जागरूक किया। यह जन जागरूकता रैली रानीगंज क्षेत्र से लेकर शहर के चारबाग तक निकाली गई। 
विस्तार:
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में मतदान जन जागरूकता पदयात्रा निकाली गई है पदयात्रा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने संपूर्ण व्यापारी समाज एवं जनता से शपथ करवाई कि मतदान वाले दिन को छुट्टी समझकर बाहर घूमने या छुट्टी नहीं मनानी है हर कीमत पर अपना अपने परिवार और अपने पड़ोसियों का वोट डलवाना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक इसको अपनी जिम्मेदारी समझे और अपने परिवार के अलावा पड़ोसियों से भी अवश्य पूछे कि अपने मतदान किया या नहीं मतदान करना लोकतंत्र की खूबसूरती भी है आपका अधिकार भी है और नैतिक कर्तव्य भी है इसलिए इस बार लखनऊ आगामी 20 मई को नया इतिहास बनाए और सभी मोहल्ले बाजारों में शत प्रतिशत मतदान करें।
 अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष सुरेश छबलानी ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, महानगर युवा अध्यक्ष अश्वन वर्मा, महामंत्री राजीव कककड,अनुज गौतम एवं रानीगंज के अध्यक्ष राजू साहू के संचालन में सैकड़ो व्यापारी हाथ में स्टीकर तख्ती झंडा लेकर नाका तक पहुंचे।
 पदयात्रा के दौरान पदाधिकारियो ने समस्त दुकानों पर स्टीकर लगाए और सभी व्यापारियों से संकल्प कराया कि वह शत प्रतिशत मतदान करेंगे पदयात्रा का जगह पर व्यापारियों ने स्वागत किया विजय नगर नाका क्षेत्र में नितिन श्याम अग्रवाल,कमल गुलाटी जय मिगलानी ने  पदयात्रा का स्वागत किया उसके पश्चात पान दरीबा चारबाग सब्जी मंडी और पदयात्रा का समापन चारबाग में किया गया जहां पर चारबाग के अध्यक्ष अमरनाथ चौधरी, महामंत्री मुकेश अग्रवाल, कमल चौधरी सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों ने शत प्रतिशत मतदान के संकल्प को दोहराया।
पदयात्रा में शामिल रहने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में रिपन कंसल,आकाश गौतम,अश्वन वर्मा,नितिन श्याम अग्रवाल,कमल गुलाटी,जय मिगलानी,अमरनाथ चौधरी,मुकेश अग्रवाल,कमल चौधरी, अनुज गौतम,राजीव कककड,कजरा निगम, किशोर कुमार शर्मा,पदम जैन,सजय निधी अग्रवाल,लाल बहादुर जोरीया,पहलाद राजपूत सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।