शुक्रवार, 31 मई 2024

मऊ: मासूम को गोद मे लेकर मतदान कराने अपने गंतव्य स्थलों हेतु हुई रवाना।||Mau: Carrying the innocent child in her lap, she left for her destination to cast her vote.||

शेयर करें:
मऊ: 
मासूम को गोद मे लेकर मतदान कराने अपने गंतव्य स्थलों हेतु हुई रवाना।।
◆ निष्पक्ष शांतिपूर्ण सकुशल मतदान करने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध।।।
दो टूक : जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने हेतु की अपील।
विस्तार:
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत सातवें एवं अंतिम चरण में निर्वाचन क्षेत्र 70 घोसी में कल होने वाले मतदान के दृष्टिगत आज कलेक्ट्रेट परिसर से

  (1762)पोलिंग पार्टिया 4:00 बजे तक प्रस्थान कर चुकी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी  प्रवीण मिश्र ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र घोसी में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आज समस्त पोलिंग पार्टिया समय से अपने निर्धारित मतदेय स्थलों हेतु प्रस्थान कर चुकी हैं एवं कल होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सफल भी होगी। उन्होंने जनपद के समस्त मतदाताओं से कल होने वाले मतदान प्रक्रिया में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने की अपील कि जिससे निर्वाचन क्षेत्र घोसी में मतदान प्रतिशत में अपेक्षित वृद्धि हो सके।