शनिवार, 25 मई 2024

मऊ : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पीएम रैली स्थल का किया निरीक्षण, चुनावी जनसभा को करेगें संबोधित।||Mau: Deputy CM Brijesh Pathak inspected the PM rally site, will address the election public meeting.||

शेयर करें:
मऊ : 
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पीएम रैली स्थल का किया निरीक्षण, चुनावी जनसभा को करेगें संबोधित।
देवेंद्र  कुशवाहा।
दो टूक : मऊ जनपद के घोसी लोकसभा का मतदान अंतिम और सातवें चरण एक जून को होना है जनता को रिझाने सभी राजनीतिक पार्टियों पूरी ताकत झोक दी। इसी क्रम मे जनपद के रतनपुरा ब्लाक के मेवड़ी गांव के पास पीएम मोदी होने वाली विशाल रैली एवं जनसभा जनसभा स्थल की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुचे।एनडीए गठबंधन समर्थित सुभासपा उम्मीदवार डॉ अरविंद राजभर के समर्थन में जनसभा का आयोजन होना है।
विस्तार:
संभावित जनसभा स्थल का जायजा लेने के बाद
बृजेश पाठक ने कहा लाखों की संख्या में जनमानस के साथ महिलाओं की भीड़ जुटने जा रही है
बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव के पैरों के नीचे से जमीन खिसक चुकी उनको सिर्फ जीरो सीट मिलने वाली है वहीं उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 80 में 80 सीट मिलने जा रही है विपक्षी गठबंधन पूरी तरह से फेल साबित हुआ है सपा कांग्रेस की दो लड़कों की जोड़ी फ्लॉप साबित हुआ है यह पहले भी कई बार गठबंधन कर चुके हैं 
पाठक ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के दलदल में डूबा हुआ है और उनको उत्तर प्रदेश से कोई लेना-देना नहीं है केवल राजनीतिक पर्यटन के लिए भाई-बहन आते हैं और इस बार उत्तर प्रदेश के लोगों  भाई-बहन को नकार चुके है।