शुक्रवार, 10 मई 2024

मऊ :देवसीपुर पहुँच स्व. अजीत सिंह के परिवार से मिले मंत्री ओमप्रकाश राजभर।||Mau: Minister Om Prakash Rajbhar reached Devsipur and met the family of late Ajit Singh.||

शेयर करें:
मऊ :
देवसीपुर पहुँच स्व. अजीत सिंह के परिवार से मिले मंत्री ओमप्रकाश राजभर।
दो टूक : मऊ जनपद के घोसी लोकसभा के चुनावी प्रचार अभियान के दौरान गुरुवार को सायंकाल उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री व सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के देवसीपुर पहुँचे। उन्होंने वहाँ पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख स्वर्गीय अजीत सिंह के परिवार से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने स्वर्गीय अजीत सिंह को याद कर उनके विकास कार्यो को पूरा करने की प्रतिबद्धता जाहिर की। उन्होंने उपस्थित लोंगो को संबोधित करते हुए कहा कि अब देश से आतंकवाद, भ्रष्टाचार और प्रदेश से गुंडाराज का सफाया हो चुका है। आप सभी मिलकर एक बार फिर केंद्र में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं एवं देश को विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोगी बनें। हमारी सरकार गरीब, मजदूर, दलित, पिछड़े, युवा, महिला, किसान, जवान की हितैषी सरकार है और रहेगी।
स्वर्गीय अजीत सिंह की पत्नी स्थानीय ब्लॉक प्रमुख व भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्षा रानू सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पहुँचने पर पंचायती मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। ब्लॉक प्रमुख रानू सिंह, उनके छोटे पुत्र युवान सिंह सहित अजय सिंह कक्कू, भाजपा नेत्री पूनम सरोज, लालजी वर्मा, त्रिभुवन प्रसाद, रामसरन चौहान, ओमकार सिंह मुन्ना आदि ने बुके, अंगवस्त्र, स्मृतिचिन्ह व माल्यार्पण कर मंत्री जी का अभिनंदन किया।
मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपने संबोधन में घोसी से पार्टी के उम्मीदवार अरविंद राजभर व चुनाव चिन्ह छड़ी के समर्थन में वोट की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को तोड़ने और खोखला करने का काम किया है। आतंकवाद व भ्रष्टाचारी नीति के कारण गरीबी, भुखमरी, अशिक्षा, किसानों व नौजवानों की दुर्दशा हुई। मोदी और योगी सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में इन समस्याओं को खत्म कर किसानों को बिजली, पानी और खाद उपलब्ध कराया। अब देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी भारत का डंका बज रहा है।
कहा कि पूर्व की सपा-बसपा सरकार के गुंडाराज का योगीजी ने खात्मा कर दिया है। आज प्रदेश की महिलाएं, व्यापारी अपने आप को बेहद सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। शौचालय, आवास, गैस, राशन, मोबाइल, टैबलेट, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, छात्रवृत्ति, प्रतिपूर्ति आदि अनेक लाभ सीधे लाभार्थियों के खाते में प्राप्त हो रहे हैं।
कार्यक्रम में पंचायती राज्य मंत्री ने बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामप्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया। सभा की अध्यक्षता रानू सिंह ने तो संचालन सुभासपा नेता कैलाश राजभर ने किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बयालिस अध्यक्ष महेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य करहाँ रविभूषण प्रताप सिंह व आशीष चौधरी, धर्मेन्द्र सिंह, वीरेंद्र राजभर, श्याम बिहारी जायसवाल, संतोष तोमर, कमलेश सिंह, जयभीम कुमार, भूपेंद्र सिंह, जगदीश चौहान, आकाश सिंह सहित सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद रहे।