सोमवार, 13 मई 2024

मऊ : नामांकन के सातवें दिन तीन नामांकन पत्रों की हुई बिक्री,कल होगा नामांकन का आखिरी दिन।|||Mau: On the seventh day of nomination, three nomination papers were sold, tomorrow will be the last day for nomination.||

शेयर करें:
मऊ : 
नामांकन के सातवें दिन तीन नामांकन पत्रों की हुई बिक्री,कल होगा नामांकन का आखिरी दिन।।
दो टूक:, सात मई से नामांकन प्रारम्भ के सातवे दिन समझदार पार्टी सहित कुल 07 प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल।
विस्तार:
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत 70 घोसी लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सातवें चरण में होने वाले मतदान हेतु दिनांक 07 मई से नामांकन पत्रों की बिक्री एवं नामांकन दाखिल का कार्यक्रम प्रारंभ है। जिसके अंतर्गत आज नामांकन के सातवें दिन कुल 03 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई, जिसमें सौदागर अली निर्दल राजीव कुमार सिंह निर्दल एवं राम बचन सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी हेतु नामांकन पत्र क्रय किया गया। इसके अलावा आज नामांकन के सातवें दिन 07 प्रत्याशी जिसमें रोली गुप्ता अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी दो सेट में, बद्रीनाथ निर्दल पार्टी तीन सेट में, वीरेंद्र नाथ राम राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी एक सेट में, सतीश चंद्र समझदार पार्टी एक सेट में, ईश्वर दयाल सिंह भारतीय सबका दल पार्टी एक सेट में, हसरतुल्लाह लोक जन समाज पार्टीएक सेट एवं पंकज मौर्या ने राष्ट्रीय उदय पार्टी से तीन सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।
इसके अलावा बालकृष्ण चौहान बहुजन समाज पार्टी से पूर्व में एक सेट तथा आज दो सेट कुल तीन सेट में, विजय कुमार सोशलिस्ट कम्युनिटी सेंटर आफ इंडिया पूर्व में एक सेट तथा आज दो सेट कुल तीन सेट में, राजेंद्र राम निर्दल पार्टी से पूर्व में तीन सेट तथा आज एक सेट कुल चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया।