मऊ :
पीएम ने कहा दो टूक भाजपा सरकार ने अपराधियों के सारे समीकरण ध्वस्त कर दिए अब सिर्फ विकास की बात होती है।
दो टूक : मऊ जनपद के लोकसभा घोसी के मेवड़ी ग्राम के मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की घोसी बलिया तथा सलेमपुर लोकसभा तीनो बनारस के पास ने होने के कारण मेरे पड़ोसी है। सपा के कार्यकाल में पूर्वांचल अपराधियों का गण बना दिया था लेकिन भाजपा सरकार ने अपराधियों के सारे समीकरण ध्वस्त कर दिया। एक जून को मतदान से पहले हमारा पूर्वांचल मन बना चुका है की एनडीए और भाजपा को जिताना है। हमारा सरकार सबको उचित अधिकार दिलाती है। आप सब का आशीर्वाद मोदी के साथ है यह में देख रहा हूं। सपा और कांग्रेस ने आप के घरों में आग लगवाई माफिया और दंगाइयों को बढ़ावा दिया इसीलिए जनता ने उनको सजा दी। हमारे सरकार बिना किसी भेद भाव के योजनाओं का लाभ देती है। विपक्ष ने समाज को बांटकर वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया था। धर्म और जाति में बांटकर विपक्ष ने समाज और देश का नुकसान किया था। इंडी गठबंधन वाले भारत के नागरिकों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाना चाहते हैं। बाबा साहब के संविधान की भावना के खिलाफ कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने बार बार संविधान में प्रवर्तन किया। अल्पसंख्यकों को बहकाकर उनका शोषण किया गया। पिछड़ों और अल्पसंख्यकों में कांग्रेस ने आरक्षण का विवाद खड़ा कर दिया है। बाबा साहब ने कहा तथा की धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा लेकिन कांग्रेस ने उससे भी खिलवाड़ किया। विपक्षियों ने रामलाला के निर्माण को टुकराकर हमारी आस्था से खिलवाड़ किया, ये लोग राम मंदिर बनाने से नाराज़ है। ये लोग राममंदिर के विरुद्ध जाने की बात करते हैं। ये लोग मोदी के खिलाफ फतवे निकालते हैं लेकिन जब तक जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है मोदी का कोई कुछ नही बिगाड़ सकता। मोदी के साथ देश की माताओं बहनों का आशीर्वाद है। गरीब का चूल्हा जब जलता है तो मोदी को आशीर्वाद मिलाता है। गरीबों को पांच लाख का निःशुल्क इलाज मिल रहा है अब मोदी आने वाले समय में बीजालिंका बिल जीरो कर देगा। अब हर घर बिजली बनेगी और बिकेगी। विकसित भारत के लिए हम सब को एनडीए को जितवाना है ।
जनसभा को मंत्री उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ओमप्रकाश राजभर एके शर्मा दारा सिंह चौहान संजय निषाद वीरेंद्र सिंह मस्त के साथ ही घोसी से प्रत्याशी अरविंद राजभर बलिया से नीरज शेखर तथा सलेमपुर से रविंद्र कुशवाहा ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अपने अपने पक्ष में मतदान करने तथा मोदी सरकार की पुनः वापसी के लिए समर्थन मांगा।