रविवार, 5 मई 2024

मऊ :शादी टूटने से लड़की के भाई का काट दिया प्राईवेट पार्ट पुलिस ने किया खुलासा।||Mau: Police revealed that the girl's brother's private parts were cut off due to his marriage breaking.||

शेयर करें:
मऊ :
शादी टूटने से लड़की के भाई का काट दिया प्राईवेट पार्ट पुलिस ने किया खुलासा।
नाबालिग का प्राइवेट पार्ट काटने वाले दो शातिर गिरफ्तार।
दो टूक: मऊ जनपद के थाना कोपागंज इलाजे मे बीते 25 अप्रैल को एक शादी समारोह के दौरान नाबालिग युवका के प्राइवेट पार्ट काटने मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर खुलासा किया। गिरफ्तार युवक ने बताया कि शादी टूटने पर लड़की के भाई को अगवाह कर बेहोश कर उसका लिंग काट दिया था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से मास्क, गमछा, सिरिंज, दवा भरी शीशी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा दो मोबाइल फोन बरामद किया है।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक मऊ के कोपागंज पुलिस को उस समय अहम सफतला हाथ लगी जब  4 मई को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर भदसामानोपुर तिराहे के पास से मु0अ0सं0 101/24 धारा 326,506 भादवि में प्रकाश में आये अभियुक्तगण भरत यादव उर्फ डब्लू पुत्र महेन्द्र यादव, अंकित यादव उर्फ मुलायम यादव पुत्र रामकेर यादव निवासीगण खानपुर बुजुर्ग थाना घोसी जनपद मऊ के कब्जे से घटना में प्रयुक्त इंजेक्शन का शीशी (एनीमल ट्रीटमेंट वनली) व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा 02 मोबाइलफोन बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
       कड़ाई से पूछताछ के दौरान अभियुक्त भरत यादव द्वारा बताया गया कि मेरी शादी मालती देवी की पुत्री से करीब दो साल पूर्व तय हुयी थी जिसके बाद मैं उनकी पुत्री से फोन पर बातचीत करने लगा और अक्सर उसके घर आने-जाने लगा तथा हम लोगों का आपस में प्रेम-सम्बन्ध हो गया था, मेरे गांव का ही मेरा दोस्त अंकित यादव कभी-कभी मेरे साथ आता-जाता था, कुछ महीने पहले इनके परिवार की शादी में उनकी पुत्री के पहनावे से नाराज होकर उसे मारा-पीटा था। इसी बात को लेकर इनके पुत्री द्वरा मुझसे नाराज होकर बातचीत करना बंद कर दिया तथा इनके घर वाले मुझसे शादी तोड़ दिये। मैनें कई इन लोगों का शादी तोड़ने को लेकर धमकी दिया था किन्तु ये लोग नही मानें। 25 अप्रैल  को मैं अपने साथी अंकित यादव के साथ देवकली विशुनपुर शादी में आया था जिसमें इनका लड़का सत्यम यादव भी काम में हाथ बटा रहा था, वहीं मैं तथा मेरा साथी मास्क पहनकर सत्यम यादव को कोल ड्रिंक्स की दुकान दिखाने के बहाने कुछ दूर ले गये तथा दोनो मिलकर उसका मुंह दबाकर इंजेक्शन लगाकर उसका प्राइवेट पार्ट काटकर वहीं फेंक दिये तथा वहां से भाग गये। इस सम्बन्ध में उक्त अभियोग में धारा 328,307 भादवि की बढोत्तरी की गयी।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण भरत यादव उर्फ डब्लू पुत्र महेन्द्र यादव अंकित यादव उर्फ मुलायम यादव पुत्र रामकेर यादव निवासीगण खानपुर बुजुर्ग थाना घोसी जनपद मऊ।

*बरामदगी-*02 मास्क, 01 लाल गमछा, 01 सिरिंज जानवरों पर प्रयोग की जाने वाली दवा भरी एक शीशी (स्ट्रेप्टो पेन्सिलीन फॉर सस्पेंशन इंजेक्शन वेटनरी) घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल ग्लैमर व 02 मोबाइलफोन।