मऊ :
घोषी से बसपा प्रत्याशी बालकृष्ण ने किया नामांकन दाखिल।।
नामांकन के दूसरे दिन 15 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री।
देवेन्द्र कुशवाहा।
दो टूक : मऊ जनपद के घोसी लोकसभा सामान्य 2024 के तहत 70 घोसी लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सातवें चरण में होने वाले मतदान हेतु आज नामांकन के दूसरे दिन कुल 15 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई, जिसमें बद्रीनाथ निर्दल पार्टी, पंकज मौर्या राष्ट्र उदय पार्टी, मदन मांग समाज पार्टी, अवधेश कुमार चौहान जनता क्रांति पार्टी, राजीव कुमार राय समाजवादी पार्टी, भानु प्रताप उपाध्याय निर्दल पार्टी, अरविंद राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, विनोद कुमार राय हसिया वाली सीपीआई, लीलावती मूल निवास समाज पार्टी, सुनील राजभर राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी, सुनील साहू जनलोक विकास पार्टी, प्रगेश कुमार निर्दल पार्टी, प्रेमचंद प्रगतिशील मानव समाज पार्टी, विजय सोशल कम्युनिस्ट सेंटर आम इंडिया पार्टी एवं ज्योतिमा पाठक अखिल भारतीय पार्टी द्वारा नामांकन पत्र की खरीद गई। इसके अलावा आज नामांकन के दूसरे दिन बहुजन समाज पार्टी से बाल कृष्ण चौहान एवं जन राज्य पार्टी से रामनरेश यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया।