सोमवार, 13 मई 2024

मऊ :लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल के बच्ची ने सीबीएसई में मारी बाजी।||Mau:Girl from Little Flower Children School topped in CBSE.||

शेयर करें:
मऊ :
लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल के बच्ची ने सीबीएसई में मारी बाजी।
देवेंद्र  कुशवाहा :
दो टूक : सीबीआई का रिजल्ट सोमवार दोपहर जारी होते ही छात्र छात्राओं समेत शिक्षकों एवं अभिभावकों मे खुशी की लहर दौड़ गई और सभी अपने परिक्षाफल देखने लगे। 
 उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के खालिसपुर स्थित लिटिल फ्लावर इंटरनेशनल स्कूल मऊ के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना परचम लहराया । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आज रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें शत प्रतिशत रिजल्ट के साथ विद्यालय की अदिति राय (साइंस) 96% व अंशु यादव (साइंस) 92% पाकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया । वही हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत रिजल्ट के साथ सृष्टि जायसवाल 97%, आशीष कुमार 96% , मिथिलेश कुमार 95.2% अनुष्का गुप्ता 94.2%,  सुहानी मद्धेशिया 93.2, %रोहित चौहान 92.4% विद्यालय का मान सम्मान बढ़ाया ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मुरलीधर यादव व विद्यालय की प्रधानाचार्य जीता लेप्चा में बच्चों के परिश्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । बच्चों को विद्यालय बुलाकर उनका सम्मान किया गया । सभी शिक्षक इस अवसर पर बच्चों को शुभकामना देते हुए आशीर्वाद स्वरुप उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।